छत्तीसगढ़ महतारी की प्रतिमा तोड़ने की घटना पर उबाल: जोहार छत्तीसगढ़ पार्टी ने 31 अक्टूबर को रायपुर महाबंद का किया ऐलान

Chhattisgarh Closed: छत्तीसगढ़ महतारी की प्रतिमा तोड़ने की घटना पर उबाल, जोहार छत्तीसगढ़ पार्टी ने 31 अक्टूबर को रायपुर महाबंद का किया ऐलान

छत्तीसगढ़ महतारी की प्रतिमा तोड़ने की घटना पर उबाल: जोहार छत्तीसगढ़ पार्टी ने 31 अक्टूबर को रायपुर महाबंद का किया ऐलान

तेलीबांधा में दिनदहाड़े तोड़ी गई थी प्रतिमा

रायपुर में राज्योत्सव से पहले छत्तीसगढ़ महतारी की मूर्ति खंडित, प्रदर्शन के  दौरान क्रांति सेना के कार्यकर्ताओं और पुलिस में झड़प - statue of ...

जोहार पार्टी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया कि तेलीबांधा (Telibandha) के वीआईपी चौक (VIP Chowk) में स्थित छत्तीसगढ़ महतारी (Chhattisgarh Mahtari) की प्रतिमा को आपराधिक तत्वों ने जानबूझकर क्षतिग्रस्त किया। पार्टी के अनुसार यह घटना 23 अक्टूबर के आसपास दिनदहाड़े हुई, लेकिन प्रशासन ने इस पूरे मामले को छिपाने की कोशिश की।
पार्टी ने प्रशासन की इस चुप्पी पर सवाल उठाते हुए कहा कि “घटना को छिपाना ही यह साबित करता है कि इसमें बड़े स्तर पर मिलीभगत रही होगी।”

“छत्तीसगढ़ विरोधी ताकतें हमारी अस्मिता को मिटाना चाहती हैं”

जोहार पार्टी के नेताओं ने कहा कि बार-बार छत्तीसगढ़ की प्रतीक मूर्तियों और प्रतीकों को निशाना बनाना सुनियोजित साजिश का हिस्सा है। पार्टी ने आरोप लगाया कि कुछ बाहरी और छत्तीसगढ़ विरोधी ताकतें लगातार राज्य की संस्कृति, भाषा और पहचान को कमजोर करने की कोशिश कर रही हैं।
उन्होंने कहा, “तेलीबांधा की यह घटना हर छत्तीसगढ़वासी के लिए शर्म और आक्रोश का विषय है। राज्योत्सव (Rajyotsav) से ठीक पहले इस तरह का कदम हमारी आस्था के साथ खिलवाड़ है।”

31 अक्टूबर को शांतिपूर्ण बंद की अपील

जोहार छत्तीसगढ़ पार्टी ने सभी व्यापारियों (Traders), सामाजिक संगठनों (Social Organisations), कर्मचारी यूनियनों (Employee Unions) और राजनीतिक दलों (Political Parties) से अपील की है कि वे 31 अक्टूबर को एकजुट होकर रायपुर बंद में शामिल हों। पार्टी ने कहा कि बंद शांतिपूर्ण और लोकतांत्रिक तरीके से किया जाएगा, ताकि जनता की आवाज़ राज्य और केंद्र सरकार तक पहुंच सके।

पार्टी का कहना है कि यह बंद छत्तीसगढ़ की अस्मिता, संस्कृति और स्वाभिमान की रक्षा के लिए है। उन्होंने मांग की है कि दोषियों को जल्द गिरफ्तार कर सख्त सजा दी जाए, ताकि भविष्य में कोई भी इस तरह की हरकत करने की हिम्मत न कर सके।

यह भी पढ़ें: CG आज का मुद्दा: ‘महतारी’ पर सियासी ‘राग’, ‘गढ़’ में महाराष्ट्र जैसी ‘आग’, महतारी प्रतिमा विवाद पर भड़का बवाल

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article