Raipur Income Tax Raid: निर्माण कंपनी और रेलवे ठेकेदार के ठिकानों पर छापा, 12 से ज्‍यादा अफसर खंगाल रहे दस्‍तावेज

Chhattisgarh  Raipur Income Tax Raid Update RSA इंफ्रा कंपनी के मालिक के ठिकानों पर कार्रवाईअवंति विहार स्थित घर पर मारा छापा  भाई रेलवे ठेकेदार बजरंग अग्रवाल पर भी शिकंजा

Raipur Income Tax Raid

Raipur Income Tax Raid

Raipur Income Tax Raid: छत्‍तीसगढ़ रायपुर में आईटी की छापेमारी से हड़कंप मच गया है। आईटी ने राजधानी में कई जगहों पर दबिश दी है। अमलीडीह के लास विस्ता में IT ने रेड मारी है। लास विस्ता के बंगला नंबर 128 पर दबिश देकर दस्‍तावेजों की जांच की जा रही है।

आईटी (Raipur Income Tax Raid) टीम आज 17 जनवरी सुबह 5.30 बजे दस्‍तावेज खंगाल रही है। IT ने RSA इंफ्रा कंपनी के मालिक के ठिकानों पर छापा मारा है। टीम ने अवंति विहार स्थित घर पर छापा मारा है। उसके भाई रेलवे ठेकेदार बजरंग अग्रवाल पर भी शिकंजा कसा है। टीम सभी जगहों पर दस्‍तावेजों की जांच कर रही है।

निर्माण कंपनी, रेलवे ठेकेदार के ठिकानों पर दबिश

CG Raipur Income Tax Raid

इनकम टैक्स (Raipur Income Tax Raid) ने बड़ी कार्रवाई करते हुए निर्माण कंपनी और रेलवे ठेकेदार के ठिकानों पर छापा मारा है। जानकारी मिली है कि RSA इंफ्रा कंपनी (राधे श्याम अग्रवाल) के मालिक संजय अग्रवाल के अवंति विहार के निवास और ऑफिस सहित उनके भाई रेलवे ठेकेदार बजरंग अग्रवाल के अवंति विहार और ऑफिस पर छापा मारा है। जानकारी मिल रही है कि आईटी के 12 से ज्‍यादा अफसर इस कार्रवाई में शामिल हैं।

ये खबर भी पढ़ें: Amazon Sale: सेल में स्मार्ट टीवी पर मिल रही बंपर डील्स, 32 Inch की टीवी पर भारी Discount!

पिछले महीने एनआईए ने मारा था छापा 

NIA Raids In Chhattisgarh: राष्ट्रीय सुरक्षा एजेंसी (NIA) ने झारखंड और छत्तीसगढ़ के विभिन्न इलाकों में छापेमारी की है, जो नक्सल मामलों से संबंधित है। इस कार्रवाई में 1.5 लाख रुपये की नकदी और कई नक्सल संबंधित आपत्तिजनक सामग्री बरामद की गई है। यह छापेमारी झारखंड के गाराडीह क्षेत्र में 2023 में नक्सल कैडर कृष्णा हांसदा की गिरफ्तारी के बाद की गई।

इसके अलावा, छत्तीसगढ़ (Raipur Income Tax Raid) के नक्सल प्रभावित गरियाबंद और धमतरी जिलों के 11 से अधिक संवेदनशील स्थानों पर भी छापे मारे गए। NIA ने छत्तीसगढ़ के गरियाबंद और धमतरी जिलों के माओवादी प्रभावित क्षेत्रों जैसे रावनडिग्गी, सेमरा, मैनपुर, घोरागांव, केराबहरा और गरियाबंद गांवों के 11 संदिग्धों के ठिकानों पर भी कार्रवाई की। पढ़ें पूरी खबर...

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article