Raipur Hatya kand: पहले की बच्चों की हत्या, फिर खुद की दी जान,पत्नी की हालत नाजुक

Raipur Hatya kand: पहले की बच्चों की हत्या, फिर खुद की दी जान,पत्नी की हालत नाजुकRaipur Hatya kand: First the children were killed, then their own lives, the condition of the wife is critical

Gwalior News : मकान की छत गिरी, मां-बेटी की मौत, भाई—बहिन घायल

रायपुर। प्रदेश के नया रायपुर से एक सनसनी खेज मामला सामने आया है। यहां एक व्यक्ति ने पहले अपनी पत्नी और बच्चों पर हथौड़ा से हमला  किया इस दौरान मौके पर ही बच्चों की मौत हो गई वहीं पत्नी की हालत नाजुक बताई जा रही है। वहीं इस घटना को अंजाम देने के बाद आरोपी ने खुदकुशी करके खुद भी जान दे दी। जानकारी के मुताबिक यह पूरा मामला नया रायपुर के थाना क्षेत्र सेक्टर-27 का बताया जा रहा है।

यहां रहने वाला झंकार भास्कर का देर रात किसी बात को लेकर अपनी पत्नी के साथ विवाद हो गया था जिसके बाद आरोपी झंकार भास्कर ने गुस्से में आकर हथौड़ा से अपने दोनों बच्चों और पत्नी पर हमला कर दिया। इस दौरान मौके पर ही दोनों बच्चों की मौत हो गई वहीं पत्नी गंभीर रुप से घायल है। इतना ही नहीं इस पूरी घटना को अंजाम देने के बाद आरोपी झंकार भास्कर ने खुद भी खुदकुशी करके अपनी जान दे दी।

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article