/bansal-news/media/post_attachments/wp-content/uploads/2024/07/Guest-Lecturer-Bharti-in-Chhattisgarh.webp)
Guest Lecturer Bharti in Chhattisgarh: छत्तीसगढ़ सरकार में व्याख्याता बनने का सपना देख रहे युवाओं के लिए बड़ी खुशखबरी है। बता दें कि कॉलेजों में नए सत्र में बड़ा बदलाव होने जा रहा है।
उच्च शिक्षा विभाग ने अतिथि व्याख्याता नीति (Guest Lecturer Policy) लागू कर दी है और दूसरी ओर कालेजों का सिलेबस भी बदलने जा रहा है।
जब तक प्रदेश के कॉलेजों में नियमित भर्ती नहीं हो जाती है तब तक अतिथि व्याख्याता (guest lecturer) ही पढ़ाएंगे ।
इतनी मिलेगी सैलरी
नई नीति के अनुसार 40 से 45 मिनट पढ़ने पर अतिथि व्याख्याताओं को 400 रुपये और सहायक अतिथि व्याख्याताओं को 300 रुपये प्रतिदिन मिलेंगे। इसी तरह महीने में अधिकतम 50 हजार रुपये सैलरी वे उठा सकेंगे।
इसी तरह सहायक अतिथि व्याख्याता (Assistant Guest Lecturer) भी 35,000 रुपये प्रति महीने कमा सकेंगे। खेल अधिकारी और ग्रंथपाल (Sports Officer and Librarian) का वेतन 40,000 रुपये प्रति महिना होगा।
इतने पद हैं खाली
छत्तीसगढ़ (CG Guest Lecturer Bharti 2024) में वर्ष 2019 में सेट की परीक्षा आयोजित की गई थी। प्रदेश में अलग-अलग विषयों में लगभग 2 हजार से ज्यादा पद खाली हैं।
इसमें सभी विषय शामिल हैं, जिनके पद खाली हैं। इनमें हिंदी 170, अंग्रेजी 172, राजनीति शास्त्र 130, अर्थशास्त्र 92, समाजशास्त्र 128, इतिहास 51, भूगोल के 83 पद खाली हैं।
वहीं फिजिक्स 151, गणित 178, केमिस्ट्री 169, बॉटनी 164, जूलॉजी 170, कंप्यूटर साइंस 29, माइक्रोबायोलॉजी 11, बायोटेक्नोलॉजी 12, जियोलॉजी 20, कॉमर्स 260, विधि 38, गृह विज्ञान के 16 पद रिक्त हैं।
लोक प्रशासन 8, मनोविज्ञान 11 और आईटी में 10 पद खाली हैं। इन पदों की पूर्ति के लिए अतिथि व्याख्याताओं की नियुक्ति की जा सकती है। यह आंकड़े मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार दिए गए हैं।
क्या है पात्रता
आवेदक का छत्तीसगढ़ का मूल निवासी होना अनिवार्य है। प्रदेश के मूलनिवासी (natives) को प्राथमिकता मिलेगी ।
ये होनी चाहिए शैक्षणिक योग्यता
अतिथि शिक्षण सहायक, अतिथि ग्रंथपाल सहायक व अतिथि क्रीड़ा सहायक के लिए 55 प्रतिशत अंक जरूरी है।
दिव्यांग व आरक्षित वर्गों (disabled and reserved categories) के लिए 50 फीसदी अंक जरूरी होंगे।
स्वामी आत्मानंद इंग्लिश कॉलेजों के लिए उपरोक्त शैक्षणिक अहर्ता (educational qualification) के अलावा अंग्रेजी बोलने और पढ़ाना आना जरूरी है।
भर्ती के लिए आयु सीमा
अतिथि व्याख्याता व अतिथि शिक्षण सहायक की उम्र 65 वर्ष निर्धारित की है।
अतिथि ग्रंथपाल, अतिथि क्रीड़ा अधिकारी, अतिथि ग्रंथपाल सहायक व अतिथि क्रीड़ा सहायक 62 वर्ष तक सीमा निर्धारित की गई है।
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/12/01/2025-12-01t081847077z-new-bansal-logo-2025-12-01-13-48-47.png)
Follow Us