रायपुर: छत्तीसगढ़ में GST में बड़ी गड़बड़ी जांच में AI तकनीक का पहला प्रयोग 5 हजार कारोबारियों के रिटर्न मिले संदिग्ध होटल और कैटरिंग में टैक्स चोरी के संकेत 8 हजार का बिल, रिटर्न में 500 रुपए दिखाए डिजिटल टूल्स और IP एड्रेस से हो रही ट्रैकिंग दस्तावेजी कंपनियां, असल में दफ्तर नहीं मिला छत्तीसगढ़ में 1.90 लाख पंजीकृत कारोबारी स्टेट-सेन्ट्रल जीएसटी की संयुक्त छापेमारी तय