Raipur Crime News : 6वीं मंजिल से कूदकर युवती ने दी जान, बॉयफ्रेंड से विवाद की आशंका, जांच में जुटी पुलिस

Chhattisgarh (CG) Raipur Sai Dreamz Society Suicide Case Update; रायपुर के राजेंद्र नगर थाना क्षेत्र में एक युवती ने 6वीं मंजिल से कूदकर आत्महत्या कर ली। मृतका की पहचान 27 वर्षीय जसविंदर कौर के रूप में हुई है

Raipur Crime News : 6वीं मंजिल से कूदकर युवती ने दी जान, बॉयफ्रेंड से विवाद की आशंका, जांच में जुटी पुलिस

Raipur Crime News : राजधानी रायपुर के राजेंद्र नगर थाना क्षेत्र में एक युवती ने 6वीं मंजिल से कूदकर आत्महत्या कर ली। मृतका की पहचान 27 वर्षीय जसविंदर कौर के रूप में हुई है, जो मूलतः भिलाई के डबरापारा की रहने वाली थी। घटना अमलीडीह स्थित साईं ड्रीम सोसाइटी में मंगलवार-बुधवार की दरमियानी रात की है।

पुलिस को संदेह है कि जसविंदर का अपने बॉयफ्रेंड से किसी बात को लेकर विवाद हुआ था, जिसके बाद उसने यह कदम उठाया। घटनास्थल से एक CCTV वीडियो भी सामने आया है, जिसमें वह छत पर टहलती हुई दिखाई दे रही है।

ये भी पढ़ें: छत्तीसगढ़ के चावल से कैंसर का खतरा हो सकता है कम: कुपोषण से मिलेगी राहत, दुनियाभर में बढ़ रही डिमांड, जानें क्यों है खास

घटना की जानकारी 

जसविंदर कौर अपनी एक सहेली के साथ फ्लैट में किराए पर रह रही थी। घटना की रात वह बिना कुछ बताए छत पर चली गई और कुछ समय टहलने के बाद अचानक नीचे कूद गई। गिरते ही तेज आवाज सुनकर सोसाइटी के लोग मौके पर पहुंचे, लेकिन सिर पर गंभीर चोट लगने के कारण उसकी मौके पर ही मौत हो गई।

पारिवारिक स्थिति और पुलिस की जांच:

जानकारी के अनुसार जसविंदर के पिता का पहले ही निधन हो चुका है और उसकी मां विशाखापट्टनम में रहती हैं। वह पहले मेकअप आर्टिस्ट के रूप में काम करती थी, लेकिन हाल ही में वह बेरोजगार थी।

पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है और उसके मोबाइल की जांच की जा रही है। साथ ही, दोस्तों और परिचितों से पूछताछ की जा रही है ताकि मौत के पीछे के कारणों का पता लगाया जा सके।

परिजनों की हालत खराब

घटना की सूचना मिलने के बाद जसविंदर की मां और अन्य परिजनों को सूचित कर दिया गया है। परिवार वालों का रो-रोकर बुरा हाल है। फिलहाल पुलिस मामले की गहराई से जांच कर रही है और आत्महत्या के पीछे की असल वजह जानने की कोशिश में जुटी है।

ये भी पढ़ें: CG News: समायोजन के खिलाफ कांग्रेस का राज्यव्यापी आंदोलन शुरू, चार चरणों में होगा प्रदर्शन, सभी जिलों में होगी PC

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article