हाइलाइट्स
-
बस डिपों से शहर के हर इलाके में जा सकेंगे यात्री
-
केंद्र सरकार द्वारा दी जा रही 100 नई सिटी बसें
-
एक एकड़ में सिटी बसों के खड़े होने जगह रिजर्व
Chhattisgarh News: केंद्र सरकार से छत्तीसगढ़ के रायपुर शहर को बड़ी सौगात मिल रही है। रायपुर की जनता को 2 नए बस डिपो मिलने वाले हैं। जिससे लोग आसानी से इन डिपो से शहर भर के अलग-अलग क्षेत्रों में आ जा सकेंगे।
ये सभी बसें केंद्र सरकार की ओर से रायपुर सिटी को मिलेगी। निगम ने इन बसों के लिए पंडरी और आमानाका में सिटी बस डिपो बनाने का निर्णय भी ले लिया है।
नगर निगम से जानकारी मिली है कि 2 सिटी बस (Chhattisgarh News) डिपो की सुविधा मिलेगी। इसके अलावा मठपारा आईएसबीटी में भी एक एकड़ के लगभग जमीन खाली है।
जहां सिटी बसों और अन्य बसों से अलग-अलग स्टैंड बनेगा। यहां पर चार्जिंग पॉइंट भी बनेंगे, ताकि इसकी कमी से परेशानी न हो।
अधिकारियों ने किया निरीक्षण
बता दें कि केंद्र सरकार से रायपुर शहर को 100 नई सिटी बस (Chhattisgarh News) मिलेगी। इसको लेकर नगर निगम रायपुर ने तैयारियां शुरू कर दी है।
इसको लेकर कलेक्टर गौरव कुमार सिंह के निर्देशन में कमिश्नर अबिनाश मिश्रा ने आईएसबीटी का अवलोकन किया। जहां एक एकड़ जमीन को सिटी बस के लिए रिजर्व किया है।
यहां दूसरे स्टेट से आने वाले नागरिकों को शहर के अंदर किसी भी जगह पर जाने के लिए आसानी से बस (Chhattisgarh News) की सुविधा मिल जाएगी।
ये खबर भी पढ़े: Indian Railways: रेलयात्री ध्यान दें, रेलवे ने इन 6 ट्रेनों के रूट में किया बदलाव, यात्रा से पहले जरूर चेक करें लिस्ट
यात्री की जरूरत की सभी सुविधा होगी
नगर निगम के अफसरों ने जानकारी दी है कि इस नए बस (Chhattisgarh News) डिपो को आधुनिक तरीके से तैयार किया जाएगा। जहां सभी सुविधाओं को उपलब्ध कराया जाएगा।
इस बस (Chhattisgarh News) डिपों पर बसों के लिए चार्जिंग स्टेशन भी बनेंगे। इसके साथ ही यात्रियों की सभी सुविधाओं का ध्यान रखा जाएगा। इसमें प्रमुख वेटिंग एरिया, शौचालय, पूछताछ केंद्र आदि की सुविधा रहेगी।