Raipur Fire Incident: अचानक बाजार में लगी आग से तीन दुकानें समेत गोदाम हुए जलकर खाक ! कोई हताहत नहीं

छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर के एक बाजार में रविवार सुबह आग लग गई, जिसमें तीन दुकानें और एक गोदाम जलकर खाक हो गया।

Raipur Fire Incident: अचानक बाजार में लगी आग से तीन दुकानें समेत गोदाम हुए जलकर खाक ! कोई हताहत नहीं

रायपुर।  छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर के एक बाजार में रविवार सुबह आग लग गई, जिसमें तीन दुकानें और एक गोदाम जलकर खाक हो गया। मौदहापुरा थाना प्रभारी नितेश ठाकुर ने बताया कि फूल चौक क्षेत्र के पास सुबह करीब साढ़े पांच बजे लगी आग में किसी के हताहत होने की खबर नहीं है।

जाने क्या है पूरी घटना

ठाकुर के मुताबिक, आग में शादी के कार्ड छापने वाली एक दुकान, इलेक्ट्रॉनिक सामान की एक दुकान और एक अन्य दुकान के अलावा एक गोदाम जलकर खाक हो गया। उन्होंने बताया कि आग की सूचना मिलने के बाद दमकलकर्मियों के साथ पुलिस मौके पर पहुंची। ठाकुर के अनुसार, दमकल की चार गाड़ियां आग पर काबू पाने की कोशिशों में जुटी हुई हैं। उन्होंने कहा कि प्रारंभिक जांच में शॉर्ट सर्किट को आग लगने की संभावित वजह माना जा रहा है, हालांकि आग लगने की असल वजह विस्तृत जांच के बाद ही पता चल पाएगी।

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article