रायपुर में करणी सेना अध्यक्ष पर FIR: शेखावत ने पुलिसवालों के घर में घुसने की दी थी धमकी, इस पर गृहमंत्री क्या बोले ?

Karni Sena Chief FIR: रायपुर पुलिस ने करणी सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ. राज शेखावत के खिलाफ FIR दर्ज कर ली है। शेखावत ने सोशल मीडिया पर लाइव वीडियो में पुलिस को धमकी दी है।

Karni Sena Chief FIR

Karni Sena Chief FIR

हाइलाइट्स

  • करणी सेना प्रमुख पर FIR दर्ज

  • पुलिस अधिकारियों को धमकी का आरोप

  • गृहमंत्री बोले-अपराधी चाहे कोई भी हो

Karni Sena Chief FIR: रायपुर पुलिस ने करणी सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ. राज शेखावत के खिलाफ सोशल मीडिया लाइव में दी गई धमकी के बाद FIR दर्ज कर ली है। शेखावत ने हिस्ट्रीशीटर वीरेंद्र तोमर का जुलूस निकालने पर आपत्ति जताते हुए पुलिस अधिकारियों को घर में घुसकर जवाब देने की चेतावनी दी थी।

शेखावत ने एसपी को दी थी धमकी

शेखावत ने तोमर की कार्रवाई में शामिल पुलिसवालों और रायपुर SSP के घर में घुसने की धमकी दी थी। इस धमकी के बाद मौदहापारा थाने में पुरानी बस्ती थाने के पूर्व थानेदार योगेश कश्यप ने शिकायत दर्ज करवाई है।

इस शिकायत में इंस्पेक्टर योगेश कश्यप ने आपराधिक धमकी, लोक सेवक को धमकाने और सम्मान को ठेस पहुंचाने का जिक्र किया है। जिसके बाद मौदहापारा पुलिस ने BNS की धाराओं में 15 नवंबर को FIR दर्ज कर की है। वहीं FIR के बाद राज शेखावत ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर फिर धमकी दी है।

गृहमंत्री विजय शर्मा ने क्या कहा ?

बता दें कि वीरेंद्र तोमर को रायपुर पुलिस की गिरफ्त में है। 14 दिन की न्यायिक रिमांड पर जेल में है। इस मामले में गृहमंत्री विजय शर्मा का बयान सामने आया है। उन्होंने कहा है कि छत्तीसगढ़ में अपराधी कोई भी हो नहीं छोड़ा जाएगा। चाहे कोई भी हो।

[caption id="attachment_931583" align="alignnone" width="1063"]publive-image सूदखोर वीरेंद्र तोमर के समर्थन में नारे के बाहर नारेबाजी करते लोग।[/caption]

14 दिन की न्यायिक रिमांड पर वीरेंद्र तोमर

उधर हिस्ट्रीशीटर वीरेंद्र तोमर को शुक्रवार (14 नवंबर) को जिला कोर्ट में पेश किया गया। जहां कोर्ट ने तोमर को 14 दिन की न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया है। पूछताछ में वीरेंद्र तोमर ने अपने छुपने के ठिकानों और कुछ प्रॉपर्टी की जानकारी भी पुलिस को दी है।

इस दौरान कोर्ट परिसर में वीरेंद्र तोमर ने कहा कि मैं अपराधी नहीं हूं, मुझे फंसाया जा रहा। मेरे परिवार को आतंकी बनाया जा रहा है। परिवार को जबरन फंसाया जा रहा है। इस दौरान समर्थकों ने केंद्रीय जेल के बाहर प्रदर्शन और नारेबाजी भी की।

वीरेंद्र तोमर के भाई की तलाश में पुलिस लगी 

वहीं, वीरेंद्र का भाई रोहित तोमर अभी भी फरार है। रोहित को खोजने के लिए रायपुर पुलिस अलग-अलग जगहों पर छापे मार रही है। तेलीबांधा और पुरानी बस्ती थाने में वीरेंद्र और रोहित के खिलाफ सूदखोरी और आर्म्स एक्ट के कई मामले दर्ज हैं।

ये भी पढ़ें:  CG Dhan Kharidi: रायपुर में धान खरीदी में लापरवाही, गनियारी सहकारी समिति प्रभारी कौशल वर्मा बर्खास्त

तोमर के समर्थन में क्षत्रिय करणी सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष आए

इसके अलावा, डॉ. राज शेखावत, जो क्षत्रिय करणी सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष हैं, ने सूदखोर वीरेंद्र तोमर के जुलूस का विरोध किया है। उन्होंने सोशल मीडिया पर एक घंटे तक लाइव आकर समाज के लोगों से कहा कि पुलिस ने गलत किया है। क्या तोमर कोई आतंकवादी था, जिसका जुलूस निकाला गया ?

ये भी पढ़ें:  Bhopal Karni Sena Protest: मांगों को लेकर करणी सेना का हल्ला बोल, CM हाउस जाने से रोका, भोपाल को नेपाल बनाने की चेतावनी

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article