रायपुर PO भर्ती परीक्षा फर्जीवाड़ा: प्रोबेशनरी ऑफिसर इंग्लिश नहीं बोल पाए, पुलिस कर रही जांच, मुंबई में FIR

ECGC PO recruitment exam 2022 Fraud Case duplicate; साल 2022 में केन्द्रीय स्तर पर आयोजित प्रोबेशनरी ऑफिसर (PO) पदों की भर्ती परीक्षा में रायपुर के आयोन डिजिटल जोन परीक्षा केन्द्र (डीडी नगर थाना क्षेत्र) में फर्जीवाड़ा करके

Raipur PO Exam Fraud

Raipur PO Exam Fraud

Raipur PO Exam Fraud: साल 2022 में केन्द्रीय स्तर पर आयोजित प्रोबेशनरी ऑफिसर (PO) पदों की भर्ती परीक्षा में रायपुर के आयोन डिजिटल जोन परीक्षा केन्द्र (डीडी नगर थाना क्षेत्र) में फर्जीवाड़ा करके एक कैंडिडेट द्वारा नियुक्ति हासिल करने का सनसनीखेज मामला सामने आया है।

इस मामले में मुंबई के बांद्रा-कुरला थाने में एफआईआर (Raipur PO Exam Fraud) दर्ज की गई है। चूंकि फर्जीवाड़ा रायपुर में हुआ था, जहां परीक्षा आयोजित कराई गई थी। इसलिए मामले की जांच और कार्रवाई के लिए केस डायरी रायपुर भेजी गई है। रायपुर की डीडी नगर थाना पुलिस अब इस मामले की गहराई से जांच कर रही है।

ECGC कंपनी के अधिकारी ने की शिकायत

ईसीजीसी (ECGC) कंपनी के वरिष्ठ प्रबंधक लक्ष्मण गुलाबराय रोहिरा की शिकायत पर FIR (Raipur PO Exam Fraud) दर्ज की गई है। शिकायत में धारा 120 (बी), 419 और 420 के तहत केस दर्ज किया गया है और धोखाधड़ी के आरोप लगाए गए हैं। रिपोर्ट के अनुसार, राजस्थान के भरतपुर निवासी विनीत कुमार रामदयाल मीना और उसके सहयोगी ने 21 मार्च 2022 से 22 मार्च 2023 के बीच मिलकर फर्जीवाड़ा किया। एक डुप्‍लीकेट कैंडिडेट को लिखित परीक्षा और साक्षात्कार में बैठा दिया। इसके बाद विनीत को नौकरी दिला दी गई।

Raipur ECGC PO Exam Fraud

नौकरी पर कोई और, परीक्षा देने वाला अलग

ईसीजीसी कंपनी द्वारा कराई गई आंतरिक जांच (Raipur PO Exam Fraud) में यह सामने आया कि जिन दस्तावेजों के आधार पर नियुक्ति दी गई, वह उम्मीदवार परीक्षा में बैठा ही नहीं था। उसकी जगह किसी और ने परीक्षा दी थी। शिकायतकर्ता लक्ष्मण रोहिरा ने पुलिस को बताया कि विनीत मीना की नियुक्ति के बाद जब उससे अंग्रेजी में सवाल किया गया तो वह जवाब नहीं दे पाया। इस पर कंपनी के अधिकारियों को शक हुआ और इसकी जांच शुरू की गई, जिसमें बड़ा खुलासा हुआ।

ये खबर भी पढ़ें: छत्तीसगढ़ मौसम अपडेट: दुर्ग-बिलासपुर संभाग में अगले 3 घंटे में गरज चमक के साथ बारिश, जानें आज कहां कैसा रहेगा तापमान

डिग्री पर भी रायपुर पुलिस को शक

डीडी नगर थाना (Raipur PO Exam Fraud) प्रभारी के द्वारा जानकारी दी गई कि इस मामले में दर्ज की गई अंग्रेजी की डिग्री भी संदेह के घेरे में है। यह पूरा मामला मुन्ना भाई स्टाइल में परीक्षा दिलाने जैसा लग रहा है। इस मामले की जांच की जा रही है। पुलिस ने बताया कि डीडी नगर पुलिस ने मामले से जुड़े दस्तावेजों को जब्त कर लिया है और फर्जी डिग्री, परीक्षा सेंटर के CCTV फुटेज समेत अन्य तकनीकी पहलुओं की जांच की जा रही है। जल्द ही आरोपी को पूछताछ के लिए तलब किया जाएगा।

ये खबर भी पढ़ें: छत्‍तीसगढ़ में गोल्‍ड-सिल्‍वर रेट: एक तोला सोना और एक किलो चांदी शतक से 3100 रुपए दूर, जानें आज क्‍या चल रहा भाव

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article