Advertisment

Raipur Durg Metro: रायपुर से दुर्ग तक जल्द दौड़ेगी मेट्रो रेल, छत्तीसगढ़ में दिल्ली-NCR की तर्ज पर नया शहरी विकास मॉडल

Raipur Durg Metro Project: छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में मेट्रो रेल परियोजना को मिली हरी झंडी। रायपुर से दुर्ग के बीच मेट्रो सेवा और SCR के विकास के लिए 5 करोड़ का बजट तय।

author-image
Shashank Kumar
Raipur Durg Metro Project

Raipur Durg Metro Project

Raipur Durg Metro Project: छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर (Raipur Metro Rail Project) और आसपास के क्षेत्रों को दिल्ली-एनसीआर मॉडल (Delhi NCR Model) की तर्ज पर विकसित करने की योजना को सरकार ने मूर्त रूप देना शुरू कर दिया है। राज्य सरकार ने स्टेट कैपिटल रीजन (SCR Chhattisgarh) के तहत एक बड़ा शहरी ढांचा तैयार करने का ऐलान किया है, जिसमें रायपुर से दुर्ग (Raipur to Durg Metro) तक मेट्रो सेवा का प्रावधान शामिल है।

Advertisment

[caption id="attachment_866999" align="alignnone" width="773"]Raipur Durg Metro Project Raipur Durg Metro Project[/caption]

रायपुर-दुर्ग मेट्रो के लिए डीपीआर व सर्वेक्षण

राज्य सरकार ने वर्ष 2024-25 के बजट में SCR की स्थापना और मेट्रो परियोजना के लिए विस्तृत परियोजना रिपोर्ट (DPR for Raipur Metro) और सर्वेक्षण हेतु 5 करोड़ रुपये का बजट तय किया है। यह योजना छत्तीसगढ़ के सबसे बड़े नगरीय सुधार कार्यक्रमों में से एक मानी जा रही है, जो आने वाले वर्षों में राजधानी क्षेत्र की कनेक्टिविटी और जीवनस्तर को पूरी तरह बदल सकती है।

SCR में शामिल होंगे रायपुर, भिलाई, दुर्ग और नवा रायपुर जैसे शहर

[caption id="attachment_867000" align="alignnone" width="797"]Raipur Durg Metro Project Raipur Durg Metro Project[/caption]

Advertisment

SCR के अंतर्गत रायपुर, दुर्ग, भिलाई और नवा रायपुर (Nava Raipur) जैसे प्रमुख शहरों को एक ही प्रशासनिक और योजनागत फ्रेमवर्क में जोड़ा जाएगा। इससे नगरीय योजनाएं अधिक समन्वित होंगी और बड़े स्तर पर infrastructure development संभव हो पाएगा। यह मॉडल दिल्ली-एनसीआर (Delhi NCR Urban Model) की तरह बहुस्तरीय नगरीय विकास को बढ़ावा देगा।

मुख्यमंत्री साय की पहल से बनी है SCR योजना

मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय (CM Vishnu Deo Sai) की पहल पर इस योजना की संकल्पना की गई है। SCR की कार्यप्रणाली के लिए एक कार्यकारी समिति का गठन होगा, जिसके प्रमुख सीईओ होंगे। इस समिति में नगर तथा ग्राम निवेश, नगर नियोजन, वित्त, पर्यावरण, नगरीय प्रशासन, अभियंता और संबंधित जिलों के कलेक्टर शामिल होंगे।

ये भी पढ़ें: छत्तीसगढ़ बीजेपी में संगठनात्मक गतिविधियां तेज: GPM जिला कार्यकारिणी घोषित, 30 जुलाई तक सभी जिलों की घोषणा संभावित

Advertisment

आवारा पशुओं को लेकर भी सीएम साय ने दिए सख्त निर्देश

राजधानी रायपुर और अन्य शहरी क्षेत्रों में बढ़ते आवारा मवेशियों (Stray Cattle in Chhattisgarh) की समस्या को लेकर भी मुख्यमंत्री ने सख्त रुख अपनाया है। उन्होंने अधिकारियों को सड़क सुरक्षा के मद्देनज़र ठोस और समन्वित कार्ययोजना बनाने के निर्देश दिए हैं। मुख्यमंत्री ने स्पष्ट किया कि आवारा पशु सड़क दुर्घटनाओं का बड़ा कारण हैं, जिन पर काबू पाना जरूरी है।

ये भी पढ़ें:  IGKV Admission 2025: बीएससी एग्रीकल्चर में प्रवेश की अंतिम तारीख घोषित, 12वीं पास विद्यार्थी इस दिन तक करें आवेदन

ऐसी ही ताजा खबरों के लिए बंसल न्यूज से जुड़े रहें और हमें XFacebookWhatsAppInstagram पर फॉलो करें। हमारे यू-ट्यूब चैनल Bansal News MPCG को सब्सक्राइब करे।

Advertisment

FAQs

1. रायपुर-दुर्ग मेट्रो परियोजना क्या है?
उत्तर: यह छत्तीसगढ़ में रायपुर से दुर्ग तक मेट्रो सेवा शुरू करने की योजना है जो राजधानी क्षेत्र की कनेक्टिविटी को बेहतर बनाएगी।

2. SCR का क्या अर्थ है?
उत्तर: SCR का मतलब स्टेट कैपिटल रीजन है, जिसमें रायपुर, दुर्ग, भिलाई और नवा रायपुर को शामिल किया जाएगा।

3. SCR योजना के तहत कौन-कौन से शहर शामिल होंगे?
उत्तर: रायपुर, दुर्ग, भिलाई और नवा रायपुर शहर SCR के अंतर्गत शामिल किए जाएंगे।

chhattisgarh news today Raipur Metro Project state capital region Chhattisgarh CM Sai on Road Safety Chhattisgarh Stray Cattle Issue CM Vishnu Deo Sai Urban Plan SCR Governance Committee Chhattisgarh Metro Rail News Raipur Durg Metro Chhattisgarh Urban Development Budget 2025 Metro Survey and DPR Raipur Raipur Metro Rail Chhattisgarh Metro Project SCR Raipur Delhi NCR Model Raipur CM Vishnu Deo Sai Metro Urban Development Chhattisgarh Raipur Durg Metro Train Metro Survey Raipur Raipur Urban Transport
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें