/bansal-news/media/post_attachments/wp-content/uploads/2024/06/WhatsApp-Image-2021-04-15-at-18.54.19.jpeg)
रायपुर: छत्तीसगढ़ में कोरोना ने विकराल रूप ले लिया है। जिसका सबसे ज्यादा प्रभावित जिला रायपुर बन गया है, यहां अब तक कुल संक्रमितों की संख्या एक लाख के पार पहुंच चुकी है। बुधवार को रायपुर में 3,960 पॉजिटिव मरीज मिले थे, जबकि 33 संक्रमितों की मौत हो चुकी है।
इन आंकड़ों ने सरकार की चिंता बढ़ा दी है। इसी स्थिति को देखते हुए छत्तीसगढ़ की राज्यपाल अनुसुईया उइके ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से भी बात की है। प्रधानमंत्री से बात कर राज्यपाल ने सेंट्रल पैरा मिलिट्री फोर्स का मेडिकल स्टाफ भेजने की मांग की, जिससे की मदद हो सके।
प्रदेश सरकार ने लागू किया एस्मा
दूसरी तरफ छत्तीसगढ़ सरकार ने राज्य में एस्मा लागू किया है। यह कानून स्वास्थ्य, स्वच्छता, बिजली, जल आपूर्ति और सुरक्षा सेवा में लगे कर्मचारियों पर लागू होगा। इसके बाद सरकारी आदेश का पालन ना करने वालों व कार्य का बहिष्कार जैसी स्थितियों में जेल भी हो सकती है।
गृह विभाग के अपर मुख्य सचिव सुब्रत साहू ने बताया मौजूदा परिस्थितियों को देखते हुए विभाग ने 10 सेवाओं पर ESMA के प्रावधान लागू किये हैं। उन सेवाओं में समस्त स्वास्थ्य सुविधाएं, डॉक्टर, नर्स और स्वास्थ्य कर्मी, स्वास्थ्य संस्थानों के सफाई कर्मी, मेडिकल उपकरणों की बिक्री, संधारण और परिवहन में लगे हुए लोग, दवाओं की बिक्री, संधारण और परिवहन में लगे हुये लोग और एम्बुलेंस सेवा प्रमुख है।
सीएम भूपेश बघेल ने कोरोना को लेकर आज एक सर्वदलीय बैठक बुलाई थी। बैठक में सीएम ने महामारी से निपटने में सरकार की ओर से उठाए गए कदमों की जानकारी दी। साथ ही कहा कि प्रदेश में ऑक्सीजन की कमी नहीं है और अस्पतालों में बिस्तर, मेडिकल स्टाफ और दवाओं की आपूर्ति बढ़ाई जा रही है।
18 जिलों में लगाया गया लॉकडाउन
प्रदेश के 18 जिलों में लॉकडाउन के बाद भी संक्रमण दर लगातार बढ़ रहा है। पिछले 24 घंटे में कोरोना के 46,528 टेस्ट हुए। इनमें से 14,250 मरीजों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई, यानी प्रत्येक 100 जांच में 30.62 लोग पॉजिटिव मिले। बुधवार को प्रदेश में 73 संक्रमितों की मौत भी हुई।
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/12/01/2025-12-01t081847077z-new-bansal-logo-2025-12-01-13-48-47.png)
Follow Us