CG Dhan Kharidi: रायपुर में धान खरीदी में लापरवाही, गनियारी सहकारी समिति प्रभारी कौशल वर्मा बर्खास्त

CG Dhan Kharidi PACS Prabhari Dismissed: राजधानी रायपुर के गनियारी प्राथमिक कृषि साख सहकारी समिति ने गंभीर अनुशासनहीनता के आरोप में समिति प्रभारी कौशल वर्मा को तत्काल प्रभाव से बर्खास्त कर दिया है।

CG Dhan Kharidi

CG Dhan Kharidi

CG Dhan Kharidi: छत्तीसगढ़ में धान खरीदी की शुरुआत के साथ ही प्रशासन ने सख्ती दिखानी शुरू कर दी है। राजधानी रायपुर के गनियारी प्राथमिक कृषि साख सहकारी समिति (Primary Agricultural Credit Co-operative Society) ने गंभीर अनुशासनहीनता के आरोप में समिति प्रभारी कौशल वर्मा को तत्काल प्रभाव से बर्खास्त कर दिया है।

publive-image

नोटिस का नहीं दिया जवाब, अब बर्खास्त

समिति ने पहले ही कौशल वर्मा को शो-कॉज नोटिस जारी किया था और उन्हें तत्काल कार्यालय में उपस्थिति दर्ज कराने के निर्देश दिए थे। नोटिस में यह भी स्पष्ट किया गया था कि धान खरीदी जैसे महत्वपूर्ण कार्यों में उनकी अनुपस्थिति किसानों के हितों को प्रभावित कर रही है। इसके बावजूद न तो उन्होंने कार्यालय में हाजिरी लगाई और न ही नोटिस का कोई लिखित जवाब दिया।
स्थिति को गंभीर मानते हुए समिति प्रबंधन ने उन्हें तत्काल सेवा से मुक्त करने का आदेश जारी कर दिया।

लगातार अनुपस्थिति के कारण समिति में धान उपार्जन की तैयारी, रबी ऋण वितरण, खाद–बीज वितरण और सार्वजनिक वितरण प्रणाली से जुड़े जरूरी काम प्रभावित हुए, जिसे समिति ने व्यापक लोकहित के खिलाफ और गंभीर दुराचरण माना। आज बोर्ड की बैठक में कार्रवाई करते हुए वर्मा को समिति प्रभारी पद से तुरंत प्रभाव से हटाने का आदेश दिया गया।

दो कृषि विस्तार अधिकारी सस्पेंड

बालोद जिले में दो कृषि विस्तार अधिकारियों को निलंबित किया गया है। असल में, समिति प्रबंधकों के हड़ताल में जाने के कारण कुछ ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारियों को समिति प्रबंधकों की जिम्मेदारी सौंपते हुए एक दिन पहले शुक्रवार को प्रशिक्षण आयोजित किया गया था, जिसमें अनुपस्थित रहने पर गुरुर के नवल किशोर साहू और गुंडरदेही के रवि वर्मा को निलंबित किया गया।

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article