Raipur : BCCI को जल्द सौंपा जाएगा रायपुर स्टेडियम, प्रक्रिया लगभग पूरी, खुलने वाला है टेस्ट मैचों की मेजबानी का रास्ता

Raipur Cricket Stadium : रायपुर का शहीद वीर नारायण सिंह इंटरनेशनल स्टेडियम जल्द ही बीसीसीआई को सौंपा जाएगा। प्रक्रिया लगभग पूरी हो चुकी है।

Raipur Cricket Stadium

Raipur Cricket Stadium

हाइलाइट्स 

  • BCCI को सौंपा जाएगा रायपुर स्टेडियम
  • टेस्ट मैचों की मेजबानी का रास्ता खुला
  • दिसंबर में दक्षिण अफ्रीका से वनडे

Raipur Cricket Stadium : छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर का शहीद वीर नारायण सिंह इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम अब टेस्ट मैचों की मेजबानी के लिए तैयार हो रहा है। राज्य सरकार और भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) के बीच स्टेडियम के हस्तांतरण की प्रक्रिया लगभग पूरी हो चुकी है। सूत्रों के मुताबिक, कागजी कार्यवाही पूरी हो गई है और अब केवल अंतिम जांच की औपचारिकता बाकी है। इसके बाद यह स्टेडियम औपचारिक रूप से बीसीसीआई के अधीन आ जाएगा।

वनडे-टी20 के बाद टेस्ट क्रिकेट की राह खुली 

[caption id="attachment_919754" align="alignnone" width="1107"]Raipur Cricket Stadium Raipur Cricket Stadium[/caption]

अब तक रायपुर स्टेडियम में वनडे और टी-20 अंतर्राष्ट्रीय मुकाबले खेले जा चुके हैं, लेकिन बीसीसीआई की रोटेशन पॉलिसी के तहत टेस्ट मैच की मेजबानी केवल उन्हीं मैदानों को दी जाती है जो बोर्ड के अधीन हों। स्टेडियम के बीसीसीआई को सौंपे जाने के बाद रायपुर भी टेस्ट क्रिकेट की मेजबानी करने वाले शहरों की सूची में शामिल हो जाएगा।

छत्तीसगढ़ क्रिकेट संघ (CGCA) के डायरेक्टर विजय शाह ने बताया कि राज्य सरकार से इस विषय पर चर्चा अंतिम चरण में है। उन्होंने कहा, 'जरूरी प्रक्रियाएं पूरी हो चुकी हैं, और जल्द ही स्टेडियम को सीएससीएस के माध्यम से बीसीसीआई को सौंपा जाएगा'।

मेंटेनेंस पर बचेगा खर्च, बढ़ेगा राज्य का गौरव 

स्टेडियम को बीसीसीआई के अधीन देने से न सिर्फ राज्य सरकार का सालाना मेंटेनेंस खर्च बचेगा, बल्कि अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट की मेजबानी से प्रदेश की पहचान और गौरव भी बढ़ेगा। BCCI स्टेडियम के रखरखाव और भविष्य के मैचों की जिम्मेदारी अपने हाथों में लेगा, जिससे आयोजन की गुणवत्ता और सुविधाओं में भी सुधार देखने को मिलेगा।

जानकारी के मुताबिक, बीसीसीआई के अधिकारी पहले ही स्टेडियम का निरीक्षण कर चुके हैं। इस वर्ष यहां दो और अंतरराष्ट्रीय मुकाबले तय किए गए हैं- दिसंबर 2025 में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ वनडे और जनवरी 2026 में न्यूजीलैंड के खिलाफ टी-20 मैच।

ये भी पढ़ें:  CG food poisoning Case : नारायणपुर में तेरहवीं भोज के बाद फूड प्वाइजनिंग से पांच ग्रामीणों की मौत, 25 से ज्यादा बीमार

BCCI की मंजूरी से खुलेंगे नए अवसर 

बीसीसीआई के संयुक्त सचिव प्रभतेज सिंह भाटिया ने भी यह स्पष्ट किया है कि आईसीसी के नियमों के तहत केवल वही स्टेडियम टेस्ट मैचों की मेजबानी कर सकते हैं जो बोर्ड के अधीन हों। रायपुर स्टेडियम के हस्तांतरण के बाद छत्तीसगढ़ को क्रिकेट के तीनों फॉर्मेट (टेस्ट, वनडे और टी-20) के आयोजन का मौका मिलेगा। इससे प्रदेश में क्रिकेट के विकास को नई दिशा मिलेगी और स्थानीय खिलाड़ियों को अंतरराष्ट्रीय स्तर का अनुभव भी प्राप्त होगा।

ये भी पढ़ें:  CG Board Exam 2026: 10वीं-12वीं बोर्ड परीक्षा के फॉर्म भरें 31 अक्टूबर तक, मार्च के पहले सप्ताह से शुरू होंगी परीक्षाएं

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article