Raipur News: रायपुर में पार्सल छोड़ने गए डिलीवरी बॉय को पिटबुल डॉग ने नोचा, इस ब्रीड के कुत्ते पालने पर है प्रतिबंध

Raipur CG News: रायपुर में पार्सल छोड़ने गए डिलीवरी बॉय को पिटबुल डॉग ने नोचा, इस ब्रीड के कुत्ते पालने पर है प्रतिबंध

Raipur News: रायपुर में पार्सल छोड़ने गए डिलीवरी बॉय को पिटबुल डॉग ने नोचा, इस ब्रीड के कुत्ते पालने पर है प्रतिबंध

   हाइलाइट्स

  • पिटबुल डॉग ने डिलीवरी बॉय पर किया हमला
  • अनुपम नगर कॉलोनी में पार्सल छोड़ने गया था डिलीवरी बॉय
  • घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर हो रहा वायरल

Raipur CG News: छत्तीसगढ़ के रायपुर में एक पिटबुल डॉग ने डिलीवरी बॉय ऑटो चालक पर हमला कर दिया. डिलीवरी बॉय शहर के अनुपम नगर कॉलोनी में पार्सल छोड़ने के लिए गया था. उसने जैसे ही घर का गेट खोल अंदर गया तो पिटबुल डॉग ने उस पर हमला बोल दिया. कुत्ते के हमले में डिलीवरी बॉय घायल हो गया है. मामला अनुपम नगर क्षेत्र का बताया जा रहा है. इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.

   घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल

[video width="478" height="268" mp4="https://bansalnews.com/wp-content/uploads/xWAoboa40t8P87Hx.mp4"][/video]

बताया गया कि ऑटो चालक सलमान खान जैसे ही रायपुर के अनुपम नगर कॉलोनी (Raipur CG News) में पार्सल छोड़ने पहुंता, तो वहां पर पिटबुल डॉग ने उस पर हमला कर दिया. वीडियो में दिख रहा है कि घर में तीन कुत्ते हैं, जिनमें से पिटबुल डॉग ने उसे बुरी तरह से नोच दिया. इस घटना का किसी ने वीडियो बनाकर वायरल कर दिया है.

पिटबुल डॉग ने सलमान पर हमला किया तो उसने कार पर चढ़कर किसी तरह से अपनी जान बचाई. जिसके बाद घायल को इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया है. बताया गया कि इससे पहले भी पिटबुल ने कई लोगों पर हमला किया था. इससे कॉलोनी के लोग काफी परेशान हैं.

   पिटबुल समेत 23 विदेशी ब्रीड के डॉग पालने पर प्रतिबंध

केंद्र सरकार ने कुत्तों की 23 खूंखार नस्ल पर लगाया बैन, पिटबुल-जर्मन शेफर्ड समेत ये ब्रीड हैं शामिल - ncr 23 Dangerous and ferocious breeds of dog ban in india Centre tell

यहां बता दें कि भारत सरकार ने पिटबुल सहित 23 विदेशी ब्रीड के डॉग पालने पर रोक लगाया है. सरकार ने इन ब्रीड्स के कुत्तों को इंपोर्ट करना और साथ ही इनकी ब्रीडिंग को भी अवैध घोषित कर दिया है. अभी जिन लोगों ने इन ब्रीड के डॉग को पाले हुए हैं, उन्हें उनकी नसबंदी करानी होगी, ताकि संख्या बढ़ने से रोका जा सके. पिटबुल, रोटवीलर, अमेरिकन बुलडॉग सहित ऐसे 23 ब्रीड लोगों की जान के लिए खतरा साबित हो रहे हैं.

   डॉग हमले के कई मामले सामने आने के बाद फैसला

देश में पिछले कुछ समय में विदेशी ब्रीड वाले डॉग के शिकार बने लोगों के वीडियो तेजी से सामने आए हैं. इसको लेकर भारत सरकार को लगातार शिकायतें भी मिल रही थीं. जब दिल्ली के एनडीएमसी इलाके में विदेशी ब्रीड के डॉग ने एक मासूम बच्ची पर हमला कर उसे मौत के घाट उतार दिया, तब मामले ने तुल पकड़ लिया. इस घटना के बाद डेरी मंत्रालय ने एनिमल हस्बैंडरी कमिश्नर की अध्यक्षता में एक कमेटी बनाई.

अलग-अलग संगठन और एक्सपर्ट इस कमेटी में शामिल थे. कमेटी ने विदेशी ब्रीड के डॉग को चिन्हित किया, जिनमें अमेरिकन बुलडॉग, पिटबुल, रोटीवलर सहित 23 ब्रीड के डॉग पर बैन लगा दिया गया. भारत में अब इनमें से किसी भी ब्रीड के डॉग का इंपोर्ट और ब्रीडिंग अवैध है.

यह भी पढ़ें: Pitbull समेत 23  Dog Breeds पर लगा बैन, देश में 50 लाख से ज्यादा प्रतिबंधित डॉग्स, अब इनका क्या होगा, जानें क्यों लगा बैन?

यह भी पढ़ें: CG Cabinet Minister: साय मंत्रिमंडल पर आया बड़ा अपडेट, इस दिन होगी रिक्त पदों पर नए मंत्रियों के नामों की घोषणा

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article