Raipur Airport Video Viral: आखिर क्यों लड़कियों ने की युवक की बेरहमी से धुनाई ! फट गए कपड़े हो गया लहूलुहान, देखें वीडियों

हाल ही में राजधानी रायपुर के स्वामी विवेकानंद एयरपोर्ट पर लड़कियों ने एक युवक की बेरहमी से इतनी पिटाई की।

Raipur Airport Video Viral: आखिर क्यों लड़कियों ने की युवक की बेरहमी से धुनाई !  फट गए कपड़े हो गया लहूलुहान, देखें वीडियों

रायपुर।Raipur Airport Video Viral: सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो की भरमार सामने आती रहती है जहां पर हाल ही में राजधानी रायपुर के स्वामी विवेकानंद एयरपोर्ट पर लड़कियों ने एक युवक की बेरहमी से इतनी पिटाई की, कि युवक के कपड़े फट गए और वह लहूलुहान हो गया। पीड़ित युवक छोड़ने की दुहाई देती रही लेकिन लड़कियों ने जमकर पीटा।

देखें वीडियो में क्या हुआ

वायरल वीडियो में जैसा कि, नजर आया जो लड़कियां युवक के साथ मारपीट करती नजर आ रही हैं वो राहुल ट्रैवल्स में काम करती हैं। मामले में पीड़ित युवक दिनेश ने अपनी शिकायत में पुलिस को बताया है कि वह इसी साल मई के महीने में इसी ट्रैवल्स में ऑटो टैक्सी चलाने का काम करता था। ट्रैवल्स वालों ने मई और जून महीने का वेतन दिनेश को नहीं दिया। इस बकाया पैसे को लेने के लिए ही दफ्तर गया था। वीडियो में दिख रहा है कि, युवक की लड़कियां जमकर पिटाई कर रही है।

[video width="352" height="640" mp4="https://bansalnews.com/wp-content/uploads/2022/09/WhatsApp-Video-2022-09-19-at-10.34.12.mp4"][/video]

लड़कियों के खिलाफ मामला दर्ज

आपको बताते चलें कि, इस मामले में पीड़ित दिनेश ने कहा कि, मैनें लड़कियों से कहा था कि, राहुल ट्रैवल संचालक का नंबर मुझे दे दीजिए उनसे बात करके मैं अपने वेतन की मांग करूंगा। जिसके बाद लड़कियों ने दिनेश के साथ बदसलूकी शुरू कर दी। इस मामले में लड़कियों पर मामला दर्ज हो गया है।

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article