खुशखबरी: छत्‍तीसगढ़ की फ्लाइट्स में फिल्‍म, म्‍यूजिक और टीवी शो देख सकेंगे यात्री, जानें क्‍या है विस्‍टा स्‍ट्रीम?

Chhattisgarh Raipur Air India VISTA In-Flight Streaming Entertainment; छत्‍तीसगढ़ के रायपुर स्वामी विवेकानंद एयरपोर्ट से दिल्ली जाने वाले यात्रियों के लिए खुशखबरी है।

Raipur Flight

Raipur Flight

Raipur Flight: छत्‍तीसगढ़ के रायपुर स्वामी विवेकानंद एयरपोर्ट से दिल्ली जाने वाले यात्रियों के लिए खुशखबरी है। अब एयर इंडिया (Raipur Flight) की उड़ानों में सफर और भी शानदार होने जा रहा है, क्योंकि यात्री अब ‘विस्टा स्ट्रीम’ के जरिए आसमान में उड़ते हुए भी मनपसंद फिल्में, टीवी शो और म्यूजिक का लुत्फ उठा सकेंगे।

एयर इंडिया की यह नई इन-फ्लाइट (Raipur Flight) मनोरंजन सेवा यात्रियों को अपने मोबाइल फोन, टैबलेट या लैपटॉप पर सीधे कंटेंट स्ट्रीम करने की सुविधा देती है वो भी बिना किसी अतिरिक्त डिवाइस के। एयर इंडिया ने अपने कुछ विशेष विमानों एयरबस A350, बोइंग 787-9 और चुनिंदा A321 नियो में वाई-फाई इंटरनेट की सुविधा शुरू की है। इस तकनीक से यात्री 10,000 फीट की ऊंचाई पर भी अपने डिवाइस से इंटरनेट चला सकेंगे।

फ्लाइट्स में इस तरह से करना होगा कनेक्ट

अपने मोबाइल, टैबलेट या लैपटॉप में एयरप्लेन मोड ऑन करें। डिवाइस में वाई-फाई ऑन कर के Vista नेटवर्क से कनेक्ट करें। दिए गए QR कोड को स्कैन करें। अपनी पसंद की फिल्म, शो या गाना चुनें और मजे लें।

ये खबर भी पढ़े: Ayushman Card Hospital List: यूपी में आयुष्मान कार्ड धारकों के लिए बड़ी खुशखबरी, सारथी ऐप से मिलेगा अस्पतालों का लोकेशन

इन बातों का रखना होगा ध्‍यान

फ्लाइट में चढ़ने से पहले अपना मोबाइल/लैपटॉप पूरी तरह चार्ज (Raipur Flight) कर लें। ईयरफोन साथ लाना न भूलें, क्योंकि पर्सनल डिवाइस पर ही ऑडियो चलेगा। विमान में यात्री गाइड भी दी जाएगी जिससे क्यूआर कोड स्कैन और कंटेंट एक्सेस करने में मदद मिलेगी।

इन उड़ानों में मिलेगी सेवा

यह सेवा फिलहाल चुनिंदा घरेलू और अंतरराष्ट्रीय उड़ानों में ही लागू है। रायपुर से दिल्ली जाने वाली एयर इंडिया की फ्लाइट भी इस सूची में शामिल है।

ये खबर भी पढ़ें: Bulandshahr Road Accident: बुलंदशहर में भीषण हादसा,ट्रक और कैंटर  की जबरदस्त टक्कर, महिला समेत तीन की मौत, 31 लोग घायल

हमारे पेज को फॉलो करें...

हमारे 'X' पेज से जुड़ें 👇

https://x.com/BansalNews_

हमारे Facebook पेज से जुड़ें 👇

हमारे Instagram पेज से जुड़ें 👇

https://www.instagram.com/bansalnewsmpcg?igsh=MWl2NW40bHdvYXlhOA==

हमारे Youtube Channel से जुड़ें 👇

हमारे WhatsApp Channel पेज से जुड़ें 👇

https://whatsapp.com/channel/0029VaDuF9H5Ui2WPQVIdd0r

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article