/bansal-news/media/post_attachments/wp-content/uploads/2024/07/Navendu-PSD-338-2.jpg)
Rainy Weather Update: देशभर में मानसून की दस्तक से भारी बारिश कहर मचा रही है वहीं पर देशभर में हुई बारिश से पांच राज्यों में 16 लोगों की जान गई है। इसके अलावा बिजली की चपेट में आने से 4 लोगों ने दम तोड़ दिया है।
आईएमडी ने जारी किए पूर्वानुमान
आपको बताते चलें, भारतीय मौसम विभाग ( IMD) ने पूर्वानुमान जारी करते हुए 25 राज्यों के लिए अलर्ट जारी किया है। झारखंड, हिमाचल, उत्तराखंड, जम्मू-कश्मीर, मध्य प्रदेश, कोंकण-गोवा, छत्तीसगढ़, असम, मेघालय, नगालैंड, मणिपुर, मिजोरम, त्रिपुरा, अरुणाचल प्रदेश, ओडिशा, पश्चिम बंगाल, उत्तर प्रदेश, हरियाणा, पंजाब, दिल्ली, पूर्वी राजस्थान, गुजरात, मध्य महाराष्ट्र, विदर्भ, तटीय कर्नाटक और केरल में आज और कल दो दिन भारी बारिश हो सकती है।
दिल्ली का मौसम कैसा है
आपको बताते चले, भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने राजधानी दिल्ली का मौसम अपडेट जारी किया है। राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में सोमवार को भी हल्की से मध्यम बारिश और गरज के साथ आसमान में आमतौर पर बादल छाए रहने का अनुमान जारी किए है। इतना ही नहीं है दिल्ली-एनसीआर में आज भी दिनभर बादल गरजते रहेंगे और हल्की से मध्यम बारिश का सिलसिला जारी रहेगा।
उत्तरप्रदेश में बारिश कितनी हुई
आपको भारतीय मौसम विभाग के अनुसार उत्तरप्रदेश के मौसम की बात की जाए तो, 25 जून को मानसून की पहली बारिश के बाद लोगों को भीषण गर्मी से राहत मिली है. मौसम विभाग के अनुसार, आज (26 जून) यूपी के अधिकांश हिस्सों में गरज चमक के साथ बारिश होने की संभावना है और यही स्थिति 29 जून तक बनी हुई है।
पढ़ें ये खबर भी- Latest Smartphones: आइफोन15 का टक्कर देगा यह खतरनाक फोन, जल्द होगा लॉन्च
बिहार में बारिश कितनी हुई
बिहार में भीषण लू के कहर के बाद मानसून ने जहां पर दस्तक दे दी है वहीं पर अगले 24 घंटे में बिहार के उत्तरी जिलों में बारिश के साथ ही बिजली गिरने की संभावना जाहिर की है। इसके अलावा अगले पांच दिनों तक राज्य के कई जिलों में बारिश की स्थिति बनी रहेगी. मौसम विभाग ने 18 जिलों में 26 और 27 जून के लिए वज्रपात और बारिश को लेकर यलो अलर्ट जारी किया है।
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/12/01/2025-12-01t081847077z-new-bansal-logo-2025-12-01-13-48-47.png)
Follow Us