Breaking News: राजधानी में बारिश का कहर, मूसलाधार बारिश में गिरा पेड़, दो की मौत...

Breaking News: राजधानी में बारिश का कहर, मूसलाधार बारिश में गिरा पेड़, दो की मौत... Rain wreaks havoc in the capital, tree fell in torrential rain, two died...

Breaking News: राजधानी में बारिश का कहर, मूसलाधार बारिश में गिरा पेड़, दो की मौत...

भोपाल। प्रदेश में मानसून से पहले भी झमाझम बारिश का मौसम बना हुआ है। पिछले दिनों से लगातार प्रदेश के कई हिस्सों में जोरदार बारिश देखने को मिल रही है। राजधानी में शनिवार को जमकर पानी बरसा। यहां शनिवार शाम को अचानक आंधी और तेज बारिश के कारण कई पेड़ गिर गए। भोपाल टॉकीज चौराहे पर एक पेड़ तेज हवाओं और बारिश के कारण जमींदोज हो गया। इस पेड़ के नीचे 4 लोग दब गए। जिनमें से दो लोगों की मौत हो चुकी है। वहीं अन्य दो गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती किया गया है।

जानकारी के अनुसार शनिवार शाम को यहां तेज हवा के कारण एक भारी भरकम पेड़ गिर गया। इस पेड़ के नीचे चार लोग दब गए। इनमें से दो की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं दो गंभीर बताए जा रहे हैं। घायलों को हमीदिया अस्पताल में भर्ती किया गया है। तीन घंटे की मशक्कत के बाद लोगों को पेड़ के नीचे से निकाला गया है। प्रदेश में पिछले दिनों से लगातार बारिश का मौसम बना हुआ है। शनिवार को राजधानी समेत प्रदेश के कई हिस्सों में जोरदार बारिश देखने को मिली है।

अगले 24 घंटे भारी बारिश का अलर्ट जारी...
देश में पिछले दिनों से लगातार बारिश का मौसम बना हुआ है। प्रीमानसून में ही प्रदेश के कई संभाग बारिश से तर हो गए। वहीं आने वाले दिनों में भी मौसम का मिजाज बिगड़ा रहेगा। मौसम विभाग ने इसको लेकर प्रदेश के कई जिलों में तेज बारिश की आशंका जताई है। इसके साथ ही बिजली गिरने के साथ येलो और ऑरेंज अलर्ट भी जारी किया है। मौसम विभाग के अनुसार आगामी 24 घंटों में जबलपुर, नरसिंहपुर, छिंदवाड़ा, सिवनी, मंडला और बालाघाट जिलों के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। मौसम विभाग के अनुसार अगले 24 घंटों में इन जिलों में बादलों की चमक गरज के साथ बिजली भी गिर सकती है।

साथ ही इन जिलों में भारी बारिश की चेतावनी दी जा रही है। प्रदेश के विदिशा, रायसेन, सीहोर, होशंगाबाद, बैतूल, सागर, रीवा और सतना के लिए येलो अलर्ट जारी किया है। मौसम विभाग के अनुसार इन जिलों में बिजली और बादलों की चमक गरज के साथ तेज बारिश की आशंका जताई जा रही है। मौसम विभाग ने बताया कि अगले 24 घंटों में शहडोल, इंदौर, उज्जैन, ग्वालियर, चंबल सीधा, सिंगरौली, कटनी, पन्ना, दमोह, टीकमगढ़, छतरपुर, भोपाल, राजगढ़ और हरदा जिलों में तेज बारिश की आशंका जताई गई है। इसको लेकर मौसम विभाग ने येलो और ऑरेंज अलर्ट भी जारी कर दिया है।

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article