Rain Weather Alert Today: 20 मार्च तक गरज -बिजली के साथ जमकर बारिश ! जानिए 5 राज्यों के मौसम का हाल

मौसम विभाग ने देश के कई राज्यों में 20 मार्च तक हल्की, मध्यम बारिश (Rain) और गरज के साथ बौछारें के पूर्वानुमान जाहिर किए है।

Rain Weather Alert Today: 20 मार्च तक गरज -बिजली के साथ जमकर बारिश ! जानिए 5 राज्यों के मौसम का हाल

Rain Weather Alert Today: देशभर में मौसम का हाल बदलने लगा है जहां पर गर्मी की दस्तक से पहले बारिश का मौसम बन गया है जिसके चलते आने वाले 20 मार्च तक मौसम विभाग ने देश के कई राज्यों में 20 मार्च तक हल्की, मध्यम बारिश (Rain) और गरज के साथ बौछारें के पूर्वानुमान जाहिर किए है।

राजधानी दिल्ली समेत जानें राज्यों का हाल

आपको बताते चलें कि,  भारतीय मौसम विभाग ने दिल्ली की बात करें तो बारिश होने और आसमान में बादल छाए रहने के अनुमान जारी किए है इसके अलावा 16 मार्च को अधिकतम तापमान 34 डिग्री और न्यूनतम तापमान 18 डिग्री तक रह सकता है। बताया जा रहा है कि, पूर्वी भारत, उत्तर पश्चिमी भारत  सहित पश्चिमी हिमालय क्षेत्र में 16 से 20 मार्च तक बड़े स्तर पर बारिश की बौछारों सहित हल्की, मध्यम बारिश, गरज, आंधी और ओलावृष्टि के आसार जताए है। वही पर मौसम विभाग ने चेतावनी जारी करते हुए आने वाले 10 दिनों में ओले गिरने के साथ बारिश होने की जानकारी दी है।

इन राज्यों में गिरेगा आज पानी

आपको बतात चलें कि, मौसम विभाग ने 16 से 19 मार्च 2023 के बीच अलग-अलग इलाकों में आंधी-बारिश को लेकर यलो और ऑरेंज अलर्ट जारी किया है जिसमें महाराष्ट्र और कर्नाटक के इलाकों के लिए ऑरेंज अलर्ट के साथ पंजाब, हरियाणा, दिल्ली एनसीआर और हिमालयी क्षेत्र समेत कई इलाकों के लिए यलो अलर्ट जारी किया है। तेलंगाना, छत्तीसगढ़, झारखंड और मध्य प्रदेश में 16 से 19 मार्च के बीच भी बारिश होने का अनुमान है. पहाड़ी राज्यों की बात करें तो जम्मू-कश्मीर, लद्दाख, गिलगित, हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड में बारिश के साथ तेज हवाएं चलने की आशंका  तो वहीं पर पंजाब उत्तर प्रदेश और राजस्थान में 17 से 19 मार्च के दौरान बारिश, आंधी और बिजली कड़ने की जानकारी दी है।

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article