Rain News: प्रदेश के इन क्षेत्रों में हो सकती है बारिश, ठंड बढ़ने के आसार

भोपाल। मौसम विभाग ने एक बार फिर भोपाल और आसपास के इलाकों में बारिश होने की rain news in mp संभावना जताई है। मौसम वैज्ञानिक पीके साहा ने बताया कि देश के उत्तरी हिस्से में पहुंचे वेस्टर्न डिस्टरबेंस के कारण मौसम में परिवर्तन हो रहा है। पश्चिमी विक्षोभ के आगे बढ़ने के बाद हवाओं का रुख उत्तरी होने से एक बार फिर राजधानी सहित प्रदेश के अधिकांश क्षेत्रों में दिन और रात के तापमान में गिरावट दर्ज होने लगेगी।
मौसम विभाग का कहना है कि उत्तर भारत में आए वेस्टर्न डिस्टरबेंस का असर राजधानी समेत प्रदेश के कई इलाकों में हुआ है। बुधवार को सुबह राजधानी में बादल के साथ धुंध भी छाई रही। इस दौरान विजिबिलिटी 3 हजार मीटर रह गई थी। हल्की धूप निकलने से पारे की चाल धीमी थी। इधर, ग्वालियर-चंबल और बुंदेलखंड के कई शहरों और कस्बों में बारिश हुई। टीकमगढ़ में सबसे ज्यादा पौन इंच बारिश रिकॉर्ड की गई।
बढ सकती है ठंड
अगर भोपाल और आसपास के इलाकों में बारिश होती है तो भोपाल समेत कई क्षेत्रों में ठंड बढ़ सकती है। बुधवार को दिनभर भोपाल में तेज हवाओं का दौर जारी रहा। तेज हवाओं के कारण दिनभर मौसम में नमी बनी रही।