Rain In MP: प्रदेश के इन जिलों में होगी भारी बारिश! मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट

Rain In MP: प्रदेश के इन जिलों में होगी भारी बारिश! मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट

भोपाल। प्रदेश में लगातार मॉनसून मेहरबान है। पिछले दिनों से कभी तेज बारिश (Heavy Rain In MP) तो कभी खुली धूप का सिलसिला जारी है। मंगलवार को सुबह से राजधानी समेत कई जिलों में अच्छी धूप खिली है। वहीं मौसम विभाग (IMD Bhopal) के अगले 24 घंटे में प्रदेश के कई जिलों में भारी बारिश (Rain In mp) की चेतावनी जारी है। मौसम विभाग द्वारा जारी रिपोर्ट के अनुसार अगले 24 घंटे में दतिया, भिंड और मुरैना जिलों के लिए अलर्ट जारी किया है। इन जिलों में मूसलाधार बारिश की चेतावनी जारी (IMD Warning) की गई है। वहीं इसके साथ ही कई जिलों के लिए येलो अलर्ट (Yellow Alert In MP) भी मौसम विभाग ने जारी किया है।

मंगलवार को जारी रिपोर्ट (Weather News MP) के अनुसार रीवा, सतना, सीधी, सिंगरौली, अनूपपुर, शहडोल, डिंडोरी, बालाघाट, सागर, छतरपुर, पन्ना, दमोह, टीकमगढ़, निवाड़ी, शिवपुरी, अशोकनगर, ग्वालियर, श्योपुरकलां, विदिशा, रायसेन, सीहोर, राजगढ़, होशंगाबाद, बैतूल, खरगोन, शाजापुर, आगर, मंदसौर जिलों में बारिश की संभावना जताई जा रही है। वहीं सागर, रीवा, जबलपुर, शहडोल, भोपाल, इंदौर, उज्जैन, होशंगाबाद ग्वालियर एवं चंबल संभाग के जिलों में भी हल्की बारिश की संभावना जताई जा रही है।

इस कारण हो रही बारिश…
प्रदेश में बीते दिनों से लगातार बारिश का सिलसिला (MP Weather Update) जारी है। वहीं मौसम विभाग की मानें तो बीते 17 सितंबर से बंगाल की खाड़ी में एक नया सिस्टम (New System In MP) तैयार हुआ है। इस सिस्टम के कारण मप्र में भी नमी का असर पड़ रहा है। इस सिस्टम के कारण प्रदेश के कई जिलों में भारी बारिश (Heavy Rain In MP) देखने को मिल सकती है। मोसम विभाग (IMD Bhopal) के अनुसार ग्वालियर चंबल संभाग में एक बार फिर मूसलाधार बारिश के आसार बन रहे हैं। इन जिनों के लिए अलर्ट जारी कर दिया गया है। मंगलवार को भी कई जिलों में सुबह से ही मॉनसून का सिलसिला जारी है।

Share This

Login

Welcome! Login in to your account

Remember me Lost your password?

Lost Password