Rain In MP: प्रदेश में शुरू हुई बादलों की लुका-छिपी, राजधानी समेत इन जिलों में भारी बारिश की चेतावनी

Rain In MP: प्रदेश में शुरू हुई बादलों की लुका-छिपी, राजधानी समेत इन जिलों में भारी बारिश की चेतावनी Rain In MP: The monsoon is ready to knock again from the state, warning of heavy rain in these districts including the capital

Rain In MP: प्रदेश में शुरू हुई बादलों की लुका-छिपी, राजधानी समेत इन जिलों में भारी बारिश की चेतावनी

भोपाल। प्रदेश में मॉनसून ब्रेक (mausam ki khabar) खत्म होने के बाद एक बार फिर दस्तक दे चुका है। प्रदेश के कई जिलों में बीते 24 घंटे में बारिश भी देखने को मिली है। बुधवार को भी राजधानी समेत कई जिलों में सूरज की आंख-मिचोली जारी है। हालांकि बताया जा रहा था कि प्रदेश में मॉनसून (MP Weather Update) एक बार फिर रूठ गया है। वहीं बुधवार को सुबह से ही बादलों की आवक-जावक जारी है। मौसम विभाग (mausam alert) ने अनुमान लगाया है कि राजधानी भोपाल समेत कई जिलों में भारी बारिश देखने को मिल सकती है। कई जिलों के लिए मौसम विभाग ने येलो अलर्ट भी जारी कर दिया है। मौसम विभाग के अनुसार बीते 24 घंटों में जबलपुर, इंदौर और उज्जैन संभाग के कुछ जिलों में हल्की बारिश देखने को मिली है।

साथ ही सागर, रीवा, शहडोल, ग्वालियर, चंबल, भोपाल और होशंगाबाद संभाग के कई जिलों में बारिश दर्ज की गई है। वहीं अगले 24 घंटों में प्रदेश के कई जिलों में भारी बारिश की चेतावनी जारी की गई है। मौसम विभाग (IMD Warning) द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार भोपल, जबलपुर, शहडोल, होशंगाबाद, इंदौर, उज्जैन, ग्वालियर एवं चंबल संभाग के कई जिलों में भारी बारिश की संभावना जताई गई है। साथ ही सागर और छतरपुर के क्षेत्र में भी बारिश के आसार बन रहे हैं। इन जिलों के लिए मौसम विभाग ने येलो अलर्ट जारी किया है। बता दें कि बीते दिनों से प्रदेश में मॉनसून ब्रेक के दौरान जमकर गर्मी पड़ी है। वहीं मॉनसून की दस्तक के बाद ज्यादा बारिश देखने को मिली है।

33 डिग्री रहेगा औसत तापमान
मौसम विभाग द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार बुधवार को प्रदेश में गर्मी से राहत मिलने की संभावना है। बुधवार को सुबह से ही बादल छाए रहेंगे। वहीं आज का औसत अधिकतम तापमान 33 डिग्री तक रहने का अनुमान है। वहीं न्यूनतम तापमान 25 डिग्री तक जा सकता है। हवाओं की रफ्तार 16 किमी प्रति घंटे रह सकती है। मौसम विभाग (Rain in MP) ने कई जिलों में तेज हवाएं, बिजली और तेज बारिश की भी चेतावनी जारी की है। मौसम विभाग के अनुसार भोपाल, जबलपुर, होशंगाबाद और इंदौर संभाग के कई जिलों में तेज हवाओं के साथ बिजली गिर सकती है। साथ ही झमाझम बारिश के भी आसार बनते दिख रहे हैं। ग्वालियर-चंबल क्षेत्र में भी बारिश की संभावना जताई जा रही है।

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article