/bansal-news/media/post_attachments/wp-content/uploads/2024/06/tata-1-1.jpg)
नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बुधवार को मध्य प्रदेश Rain In MP के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान से बात कर राज्य के कुछ हिस्सों में आई बाढ़ से पैदा हुई स्थिति की समीक्षा की। प्रधानमंत्री ने एक ट्वीट में कहा, ‘‘राज्य के कुछ हिस्सों में भारी बारिश और बाढ़ से प्रभावितों की मदद के लिए केंद्र सरकार मध्य प्रदेश की सरकार के साथ मिलकर काम कर रही है। मैंने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान से बात की और स्थिति की समीक्षा की। मैं सभी की सुरक्षा की कामना करता हूं।’’
मध्य प्रदेश के ग्वालियर-चंबल क्षेत्र में खासकर श्योपुर और शिवपुरी जिलों में मूसलाधार बारिश से 1,171 गांव प्रभावित Rain In MP हुए हैं। राष्ट्रीय आपदा मोचन बल (एनडीआरएफ) और राज्य आपदा मोचन बल (एसडीआरएफ) के दल ने अब तक बाढ़ वाले क्षेत्रों से 1,600 लोगों को बचाया है। अभी भी 200 गांवों में बाढ़ का पानी है।
(image souce: ANI)
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/12/01/2025-12-01t081847077z-new-bansal-logo-2025-12-01-13-48-47.png)
Follow Us