Rain In MP: प्रदेश में मॉनसून महरबान, इन जिलों में होगी मूसलाधार बारिश! येलो अलर्ट जारी

Rain In MP: प्रदेश में मॉनसून महरबान, इन जिलों में होगी मूसलाधार बारिश! येलो अलर्ट जारी

भोपाल। प्रदेश में बीते दिनों से लगातार बारिश के बाद हाल ही में मौसम थम गया था। अब गुरुवार को एक बार फिर बारिश का सिलसिला (Heavy Rain In MP) शुरू हो गया है। राजधानी समेत कई जिलों में गुरुवार को तेज बारिश (Rain In MP) देखने को मिल रही है। साथ ही भोपाल समेत कई संभागों (Heavy Rain iN MP) में सुबह से ही रुक-रुक कर बारिश हो रही है। बीते दिनों से लगातार बारिश के कारण होशंगाबाद के तवा डैम (Tava Dam Gate Open) के पांच गेट खोलकर पानी छोड़ा जा रहा है। गुरुवार को (IMD Warning) को देर शाम तक राजधानी भोपाल समेत कई जिलों में मूसलाधार बारिश का सिलसिला जारी हो गया है। वहीं मौसम विभाग (IMD Bhopal) के अगले 24 घंटे में प्रदेश के कई जिलों में भारी बारिश (Rain In mp) की चेतावनी जारी है। मौसम विभाग द्वारा जारी रिपोर्ट के अनुसार अगले 24 घंटे में बालाघाट, सिंगरौली, सीधी, सागर, नरसिंहपुर, डिंडोरी, उमरिया, दमोह, अशोकनगर, गुना और विदिशा जिले में भारी बारिश की चेतावनी जारी की है। इन जिलों में मूसलाधार बारिश की चेतावनी जारी (IMD Warning) की गई है। वहीं इसके साथ ही कई जिलों के लिए येलो अलर्ट (Yellow Alert In MP) भी मौसम विभाग ने जारी किया है।

इस कारण होगी बारिश
बता दें कि प्रदेश के कई जिलों में बीते दिनों से लगातार बारिश का सिलसिला जारी है। मौसम विभाग (IMD Bhopal) द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार प्रदेश में 27 सितंबर से कम दबाव का एक नया सिस्टम तैयार हो रहा है। इसके कारण प्रदेश में बारिश का सिलसिला जारी रहेगा। मौसम विभाग ने बताया कि अक्टूबर के पहले सप्ताह तक बारिश की संभावना (Heavy Rain in MP) बनी हुई है। कई जिलों में तेज और हल्की बारिश (MP Weather News) देखने को मिलती रहेगी।

Share This

Login

Welcome! Login in to your account

Remember me Lost your password?

Lost Password