Rain In MP: प्रदेश में मूसलाधार बारिश का कहर जारी, रेलवे ट्रैक डूबा, रात भर जंगल में खड़ी रही ट्रेन

Rain In MP: प्रदेश में मूसलाधार बारिशा का कहर जारी, रेलवे ट्रेक डूबा, रात भर जंगल में खड़ी रही ट्रेन Rain In MP: Heavy rains continue to wreak havoc in the state, railway track submerged, train stood in the forest overnight

Rain In MP: प्रदेश में मूसलाधार बारिश का कहर जारी, रेलवे ट्रैक डूबा, रात भर जंगल में खड़ी रही ट्रेन

शिवपुरी। प्रदेश में मूसलाधार बारिश का कहर लगातार जारी है। गुरुवार को भी सुबह से ही तेज बारिश शुरू हो गई है। वहीं प्रदेश के कई जिलों में मूसलाधार बारिश ने कई जिंदगियां जोखिम में डाल दी है। शिवपुरी और ग्वालियर चंबल संभाग के कुछ जिलों में तेज बारिश के पानी में कई गांव पूरी तरह डूब गए। कई जगह बाढ़ में लोग फंसे रहे। लोगों का रेस्क्यू करने के लिए सरकार को सेना के जवानों को उतारना पड़ा। बीते दो दिनों में सेना के जवानों हजार से ज्यादा लोगों का रेस्क्यू किया है। शिवपुरी में तेज बारिश (Shivpuri Flood) में नदी पर बना पुल बह गया। साथ ही शिवपुरी जिले के पाढरखेड़ा स्टेशन के पास रेलवे ट्रैक पर पानी भर गया। ट्रैक डूब जाने के बाद से ट्रेनों का यातायात प्रभावित हुआ है। यहां पहाड़ों से आया तेज पानी ट्रैक के नीचे की मिट्टी बहा ले गया।

इस कारण यहां ग्वालियर से रतलाम जाने वाली इंटरसिटी एक्सप्रेस (Intercity Express) रात भर जंगलों में खड़ी रही। इसके साथ ही कई ट्रेनों को ट्रैक पर पानी भरने के कारण डायवर्ट किया गया है। करीब 1600 लोगों को पानी फंसने के बाद रेस्क्यू किया गया। कई जिलों में भारी बारिश (Heavy Rain In MP) ने काफी मुश्किलें बढ़ा दी हैं। बाढ़ में फंसे लोगों को बचाने के लिए सीएम शिवराज सिंह ने कई जगहों पर सेना की टीम भी उतारी है। हैलीकॉप्टर से लोगों का रेस्क्यू किया गया है। मंगलवार और बुधवार को को एसडीईआरएफ, एनडीईआरएफ की टीम ने 1600 से ज्यादा लोगों का रेस्क्यू किया है। ये सभी लोग बाढ़ के पानी में फंसे हुए थे।

एयरफोर्स के पांच हेलीकॉप्टर्स ने ग्वालियर एयरपोर्ट से उड़ान भरी थी। यहां पहुंचे वायुसेना के जवानों को बाढ़ में फंसे लोगों का रेस्क्यू किया है। सीएम शिवराज बाढ़ में फंसे लोगों का रेस्क्यू करने पर पूरी नजर बनाए रहे। वहीं सीएम शिवराज सिंह ने बाढ़ प्रभावित गांवों के लोगों से अपील करते हुए कहा कि सतर्क रहें। प्रशासन आपकी चिंता कर रहा है। हर संभव मदद की जाएगी। बाढ़ में फंसे लोगों के राहत शिविर और भोजन की व्यवस्था की गई है। वहीं बांधों की अफवाह पर विराम लगाते हुए कहा कि परेशान न हों सभी बांध सुरक्षित हैं। अफवाहों पर ध्यान न दें।

कई जिलों में बिगड़े हालात
बता दें कि प्रदेश के शिवपुरी और श्योपुर (Shivpuri Me Badh) जिलों में बाढ़ के हालात काफी खराब हैं। इन दोनों जिलों में बादल काल बनकर बरसे हैं। यहां कई गांव बारिश की चपेट में आ गए हैं। शिवपुरी और श्योपुर (Shyopur Me Badh) में बीते दो दिनों में 800 मिमी (Flood In MP) बारिश देखने को मिली है। शिवपुरी जिले (Shivpuri Me Bhari Barish) के कई गांवों में पानी देखकर ऐसे लग रहा था मानो बादल फट गए हैं। शिवपुरी के बीछी गांव में तीन लोग पेड़ पर अटके थे, जिन्हें सुरक्षित निकाला गया हैं। वहीं एक मंदिर के पुजारी छत पर फंसे हुए थे जिन्हें रेस्क्यू टीम ने बाहर निकाल लिया है।

मौसम विभाग के अगले 24 घंटे में ग्वालियर चंबल संभाग के जिलों में मूसलाधार बारिश की चेतावनी जारी है। इस संभाग (IMD Bhopal) के जिलों के लिए मौसम विभाग ने रेड अलर्ट जारी कर दिया है। मौसम विभाग द्वारा बुधवार को दी गई जानकारी के अनुसार अगले 24 घंटे में गुना श्योपुर और शिवपुरी के लिए भारी बारिश की चेतावनी दी है। इसके साथ ही प्रदेश के सभी जिलों में मूसलाधार बारिश (Rain In MP) का अनुमान लगाया जा रहा है। प्रदेश में मूसलाधार बारिश का सिलसिला जारी है। कई जिलों में मूसलाधार बारिश ने लोगों की जान जोखिम में डाल दिया है। कई जगह तेज बारिश के कारण घर गिर गए जिसमें कुछ लोगों की मौत हो गई।

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article