Rain In MP: बंगाल की खाड़ी में हलचल से फिर बिगड़ा प्रदेश का मॉनसून, इन जिलों में होगी झमाझम बारिश

Rain In MP: बंगाल की खाड़ी में हलचल से फिर बिगड़ा प्रदेश का मॉनसून, इन जिलों में होगी झमाझम बारिश rain-in-mp-due-to-the-disturbance-in-the-bay-of-bengal-the-monsoon-of-the-state-again-deteriorated-there-will-be-rain-in-these-districts

Rain In MP: बंगाल की खाड़ी में हलचल से फिर बिगड़ा प्रदेश का मॉनसून, इन जिलों में होगी झमाझम बारिश

भोपाल। प्रदेश में पिछले दिनों से लगातार हो रही बारिश ने ब्रेक लिया है। 3-4 दिनों से प्रदेश में ज्यादा बारिश देखने को नहीं मिल रही है। रविवार को राजधानी समेत कई जिलों में सुबह से ही तेज धूप खिली रही। हालांकि मौसम विभाग (MP Weather Update) ने प्रदेश में अगले 2-4 दिनों तक बारिश की चेतावनी जारी की है। दरअसल बंगाल की खाड़ी में कम दबाव का क्षेत्र बन रहा है। इस कारण प्रदेश में तेज बारिश (Heavy Rain In MP) के आसार जताए जा रहे हैं।

मौसम विभाग द्वारा (IMD Bhopal Warning) दी गई जानकारी के अनुसार प्रदेश में अगले 3-4 दिनों तक अच्छी बारिश की संभावना जताई जा रही है। मौसम विभाग (IMD Bhopal) ने बताया कि बंगाल की खाड़ी में कोई हलचल न होने के कारण प्रदेश में बारिश का सिलसिला थम गया था। अब बंगाल की खाड़ी में एक बार फिर निम्न दबाव क्षेत्र बन रहा है। इस कारण प्रदेश में एक बार फिर तेज बारिश देखने को मिल सकती है। बता दें कि प्रदेश में बीते दिनों मूसलाधार बारिश हुई है। ग्वालियर-चंबल संभाग में भारी बारिश के कारण बाढ़ की स्थिति बन गई थी।

इन जिलों में तेज बारिश की दी जा रही चेतावनी...
मौसम विभाग द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार प्रदेश के कई जिलों में तेज बारिश के साथ बिजली गिरने की भी संभावना जताई जा रही है। जबलपुर, शहडोल संभाग के जिलों में बादलों की चमक-गरज के साथ हल्की बारिश की बौछारें (Heavy Rain In MP) देखने को मिल सकती हैं। इसके साथ ही होशंगाबाद और रीवा संभाग के जिलों में भी हल्की बारिश का अनुमान लगाया जा रहा है। इसके साथ ही विदिशा, सागर, छिंदवाड़ा, बालाघाट में भारी बारिश देखने को मिल सकती है। बता दें कि बीते दिनों प्रदेश में बारिश का सिलसिला थमा हुआ है। हालांकि बीते दिनों बारिश ने प्रदेश में जमकर तबाही मचाई थी। वहीं अब एक बार फिर बारिश की संभावना जताई जा रही है।

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article