MP Weather Update: राजधानी समेत प्रदेश के कई हिस्सों में हुई बारिश, अगले चार दिनों तक बिगड़ा रहेगा मौसम का मिजाज

भोपाल। प्रदेश की राजधानी भोपाल समेत अन्य हिस्सों में रविवार शाम को बारिश देखने को मिली। इस बारिश के कारण सूरज के तेवर तीखे पड़ गए। साथ ही लोगों को चिलचिलाती गर्मी से भी राहत मिली है। रविवार शाम को भोपाल, जबलपुर, शहडोल, इंदौर, ग्वालियर, चंबल संभाग के जिलों में धूल से भरी तेज हवाओं के साथ झमाझम बारिश भी देखने को मिली है। मौसम विभाग ने प्रदेश का मौसम अगले 4-5 दिनों तक ऐसे ही बने रहने की संभावना जताई है। मौसम विभाग के मुताबिक मध्यप्रदेश के आसपास के राज्यों में बने चक्रवात और ट्रफ के कारण अरब सागर से नमी आने का सिलसिला शुरू हो गया है। इस नमी के कारण प्रदेश में बादल छाए रहेंगे। साथ ही अगले 4-5 दिनों तक ऐसा ही मौसम बने रहने की भी संभावना जताई जा रही है।
इस कारण करवट ले रहा मौसम…
मौसम विभाग के अनुसार उत्तर-पूर्वी प्रदेश के ऊपर हवा का चक्रवात बना हुआ है। इस सिस्टम से होकर एक ट्रफ पश्चिम बंगाल तक और दूसरा विदर्भ तक बन गया है। उधर पाकिस्तान पर सक्रिय पश्चिमी विक्षोम के असर से राजस्थान के ऊपरी क्षेत्र में भी एक चक्रबात निर्मित हो गया है। इस कारण अरब सागर से नमी मिलने का सिलसिला शुरू हो गया है। नमी के कारण प्रदेश में बादल छाए रहेंगे। साथ ही तेज बारिश भी देखने को मिल सकती है। बादल छाने के साथ प्रदेश का तापमान एक बार फिर नीचे गिरने लगा है। बारिश ने प्रदेश में गर्मी से भी राहत मिलने लगी है।