नई दिल्ली। राष्ट्रीय राजधानी में सोमवार को हल्की से मध्यम बारिश Rain In Delhi होने एवं गरज के साथ छींटे पड़ने का अनुमान है। मौसम विभाग ने इसकी जानकारी दी । भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने बताया कि न्यूनतम तापमान 26.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया और अधिकतम तापमान के 35 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने का अनुमान है।
विभाग ने बताया कि शहर में सुबह साढ़े आठ बजे तक पिछले 24 घंटे में एक मीमी बारिश दर्ज की गई। वहीं, सुबह साढ़े आठ बजे हवा Rain In Delhi में आर्द्रता का स्तर 89 प्रतिशत रहा। मौसम विभाग के अनुसार, रविवार को शहर के कुछ हिस्सों में बारिश के साथ ही अधिकतम तापमान 34.3 और न्यूनतम तापमान 24.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया था।
23/08/2021: 03:45 IST; Light intensity rain would occur over and adjoining areas of isolated places of Delhi and Thunderstorm with light to moderate intensity rain would occur over and adjoining areas of NCR (Loni Dehat, Hindon AF Station, Ghaziabad, Indirapuram, Greater Noida)
— India Meteorological Department (@Indiametdept) August 22, 2021