RAIN IN CG: मौसम ने ली करवट, अगले 24 घंटों में भारी बारिश की चेतावनी!

RAIN IN CG: मौसम ने ली करवट, अगले 24 घंटों में भारी बारिश की चेतावनी!RAIN IN CG: Weather has taken a turn, warning of heavy rain in the next 24 hours!

RAIN IN CG: मौसम ने ली करवट, अगले 24 घंटों में भारी बारिश की चेतावनी!

रायपुर। प्रदेश में पिछले दिनों से लगातार उमस और गर्मी का कहर झेल रहे लोगों के लिए अब राहत की खबर आई है। बीते दिनों से प्रदेश से रूठा मॉनसून एक बार फिर एक्टिव हो गया है। प्रदेश में पिछले तीन दिनों से बारिश का सिलसिला शुरू हो गया है। । जिसके बाद से लोग राहत की सांस ले रहे हैं। प्रदेश में मॉनसून (monsoon) की वापसी होने से किसानों के चेहरे पर फिर से मुस्कान लौट आई है। प्रदेश में लगातार दो दिनों से हो रही बारिश के बाद फसलों में फिर से जान आ गई है। ज्यादातर जिलों में अब फिर से बारिश के आंकड़े में भी बढ़ोतरी देखी गई है। मौसम विभाग(IMD) के मुताबिक प्रदेश में बीते 24 घंटों में प्रदेश में कहीं हल्की तो कहीं माध्यम बारिश दर्ज की गई है गुरूवार को प्रदेश समेत राजधानी में हल्की बारिश देखी गई है। वहीं एक दो स्थानों में भारी बारिश भी हुई है। प्रदेश के बेमेतरा में 20 फीसदी से अधिक बारिश दर्ज की गई है।

इन जिलों में होगी बारिश

मौसम विभाग के मुताबिक प्रदेश में आज शुक्रवार 23 जुलाई को अधिकांश स्थानों में हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है। वहीं प्रदेश के कुछ स्थानों में गरच-चमक के साथ भारी बारिश भी हो सकती है। मौसम विभाग के अनुसार आज 24 जुलाई को प्रदेश में एक-दो स्थानों पर गरज-चमक के साथ भारी बारिश(HEAVY RAIN) होने की संभवाना है वहीं प्रदेश के कई इलाकों में आकाशीय बिजली गिरने की संभावना है। वहीं राजधानी रायपुर(Raipur) में आज गरज-चमक के साथ बारिश हो सकती है। मौसम विभाग के अनुसार प्रदेश में एक बार फिर से मानसून सक्रिय हो गया है।

मध्य क्षेत्र में एक सिस्टम बना हुआ है जिस कारण प्रदेश में अगले 24 घंटों में कुछ स्थान पर हल्कि तो कुछ स्थान पर भारी बारिश की संभावना जताई जा रही है। वैज्ञानिकों के मुताबिक प्रदेश के एक दो स्थानों पर भारी बारिश हो सकती है जिसमें मुख्य रूप से दक्षिण छत्तीसगढ़ के इलाके बताए जा रहे हैं। वहीं दुर्ग जिले में आज तेज बारिश की संभावना है। साथ ही बिलासपुर में कहीं-कम तो कहीं ज्यादा बारिश हो सकती है।

तापमान में आई गिरावट
पिछले 24 घंटों हुई बारिश के चलते मौसम में भी गिरावट देखने को मिली है। प्रदेश में जहां लोग चिलचिलाती गर्मी से परेशान थे। अब बारिश के बाद राहत की सांस ले रहे हैं। पिछले कुछ घंटों में प्रदेश कई हिस्सों में हुई बारिश के बाद तापमान में 3 से 4 डिग्री की गिरावट आई।

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article