RAIN IN CG: प्रदेश के इन जिलों में भारी से भी भारी बारिश,मौसम विभाग की चेतावनी

RAIN IN CG: प्रदेश के इन जिलों में भारी से भी भारी बारिश,मौसम विभाग की चेतावनीRAIN IN CG: Heavy to very heavy rain in these districts of the state, warning of Meteorological Department

RAIN IN CG: प्रदेश के इन जिलों में भारी से भी भारी बारिश,मौसम विभाग की चेतावनी

रायपुर।  छत्तीसगढ़ में एक बार फिर से मॉनसून(monsoon) ने दस्तक देदी है। जिसके बाद से झमाझम बारिश का दौर शुरू हो चुका है। मॉनसून के दोबारा सक्रिय होने बाद लोग यहां राहत की सांस ले रहे हैं। प्रदेश में मॉनसून (monsoon) की वापसी होने से किसानों(farmers) के चेहरे पर फिर से मुस्कान लौट आई है।मौसम विभाग(IMD) के मुताबिक सोमवार को प्रदेश के कई हिस्सों में हल्की से मध्यम बारिश दर्ज की गई है। वहीं प्रदेश के कई जिलों में आज 27 जुलाई को सुबह से ही बारिश देखने को मिल रही है। वहीं मौसम विभाग( IMD) के मुताबिक अगले 24 घंटों में पूरे प्रदेश में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है। उत्तर-मध्य छत्तीसगढ़ के कई हिस्सों में भारी से भी भारी बारिश की संभावनाएं जताई जा रही है।

मौसम विभाग ने प्रदेश के कई जिलों में तेज हवा के साथ आकाशीय बिजली गिरने की संभावना भी जताई है। मौसम मिभाग ने चेतावनी देते हुए लोगों को बारिश होने पर घर से बाहर निकले से मना किया है। वहीं राजधानी रायपुर (Raipur) में भी बारिश का सिलसिला शुरू हो गया है। यहां बीते दो दिनों से हल्की बारिश जारी है। राजधानी से सटे जिलों में भी लगातार बारिश जारी है। वहीं आने वाले 24 घंटों में मौसम विभाग(IMD) द्वारा यहां तेज बारिश की संभावना जताई जा रही है।

इन जिलों में होगी भारी बारिश
मौसम विभाग के मुताबिक अगले 24 घंटों में उत्तर-पश्चिमी छत्तीसगढ़ (Chattisgarh) में भारी से भी भारी बारिश की चेतावनी दी गई है। इसके साथ ही इन जिलों में आकाशीय बिजली भी गिर सकती है। प्रदेश के कई जिलों में बीते 24 घंटों से बारिश देखने को मिल रही है। वहीं मौसम विभाग के मुताबिक आने वाले कुछ घंटों में भी बारिश का सिलसिला इसी तरह से जारी रहेगा।

तापमान में आई गिरावट
पिछले 24 घंटों हुई बारिश के चलते मौसम में भी गिरावट देखने को मिली है। प्रदेश में जहां लोग चिलचिलाती गर्मी से परेशान थे। अब बारिश के बाद राहत की सांस ले रहे हैं। पिछले कुछ घंटों में प्रदेश कई हिस्सों में हुई बारिश के बाद तापमान में 3 से 4 डिग्री की गिरावट आई।

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article