Rain In Cg: प्रदेश में आज इन जिलों में हो सकती है भारी बारिश,मौसम विभाग की चेतावनी

Kerala Weather Update:  देर शाम अचानक बदला मौसम, भारी बारिश के कारण इन पांच जिलों में जारी हुआ रेड अलर्ट

रायपुर। छत्तीसगढ़ में इन दिनों मौसम की स्थिति कुछ अगल देखने को मिल रही है। कभी तेज उमस महसूस की जाती है तो कभी धूप-छांव के साथ तेज बारिश(heavy rain) होने लगती है। प्रदेश में जहां शुक्रवार को कहीं हल्की बारिश देखी गई तो कहीं मध्यम बारिश दर्ज की गई है। वहीं शनिवार को आज प्रदेश के कई हिस्सों में हल्की तो कहीं भारी बारिश के आसार जताए जा रहे हैं। मौसम विभाग(IMD) के मुताबिक प्रदेश में बीते दिन रायपुर समेत कई जिलों में झमाझम बारिश(heavy rain) देखी गई। बुधवार के दिन से ही राजधानी में धूप-छाव बना हुआ था वहीं शाम होते ही झमाझम बारिश(heavy rain) का दौर शुरू हो गया और बारिश से शहर के कई इलाके जलमग्न हो गए। तेज बारिश के चलते कुछ जगहों पर ट्रैफिक जाम जैसी स्थिति बन गई थी।
वहीं गुरूवार को यहां की स्थिति सामान्य थी।

छत्तीसगढ़(rain in cg) के कई जिलों में शुक्रवार को हल्की बारिश दर्ज की गई है। मौसम विभाग (IMD) के मुताबिक प्रदेश में आज 14 अगस्त को कई जिलों में हल्की तो कई जिलों में भारी बारिश(HEAVY RAIN) के आसार बन रहे हैं। वहीं कुछ जिलों में गरज चमक के साथ छींटे भी पड़ सकते हैं। इसके साथ ही तापमान में गिरावट भी देखी जाएगी। वहीं प्रदेश के कई जिलों में आज 14 अगस्त को सुबह से ही बारिश देखने को मिल रही है। मौसम विभाग( IMD) के मुताबिक अगले 24 घंटों में पूरे प्रदेश में कहीं हल्की तो कहीं तेज बारिश की संभावना जताई जा रही है। वहीं बात करें अगर राजधानी रायपुर की तो यहां आज हल्की बारिश हो सकती है। मौसम वैज्ञानिकों के मुताबिक प्रदेश में अभी तेज बारिश के आसार नहीं है। वहीं बस्तर जिले में आज भारी पारिश हो सकती है। जिसको लेकर मौसम विभाग ने आज चेतावनी भी जारी की है।

बन रहा है सिस्टम
मौसम विभाग(IMD) के मुताबिक मानसून द्रोणिका अमृतसर, कुरुक्षेत्र, मेरठ, गोरखपुर सहित पूर्व की ओर अरुणांचल प्रदेश तक आ चुका है। वहीं ऊपरी हवा का चक्रवाती घेरा 4.5 किमी ऊंचाई तक है। जिसकी वजह से प्रदेश में एक फिर से मॉनसून सक्रिय हो गया है। प्रदेश में आज सुबह से ही कई जिलों में धूप और छांव की स्थिति बनी हुई है। वहीं रायपुर में भी मौसम में बदलाव देखा जा रहा है।

इन जिलों में होगी बारिश
प्रदेश के कई जिलों में आज 14 अगस्त को कहीं हल्की तो कहीं मध्यम बारिश हो सकती है। राजधानी रायपुर के कई जिलों में हल्की तो कई जिलों में भारी बारिश हो सकती है। वहीं बस्तर संभाग में भी तेज बारिश की संभावना जताई जा रही है। दुर्ग, रायपुर संभाग में तेज बारिश की संभावना है। इसके साथ ही कई जिलों में आकाशीय बिजली(lightning) भी गिर सकती है। वहीं बारिश के चलते मौसम में भी गिरावट देखी गई है। यहां तापमान में यहां 3 से 4 डिग्री की गिरावट आई है।

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article