Rain In Bhopal : राजधानी भोपाल में हुई मूसलाधार बारिश, मौसम हुआ खुशनुमा

Rain In Bhopal : मध्यप्रदेश में आज भोपाल, इंदौर समेत 17 जिलों में मानसून ने दस्तक दे दी है। राजधानी भोपाल में आज तेज गरज के साथ झमाझम बारिश हुई। भोपाल में दोपहर में काली घटाएं छाने के बाद मूसलाधार बारिश का सिलसिला जारी रहा। बारिश से पहले मौसम विभाग ने आज सोमवार 20 जून 2022 को 10 संभागों में बारिश और 16 जिलों में गरज चमक के साथ भारी बारिश का अलर्ट जारी किया था। वही 8 संभागों और 5 जिलों में बिजली गिरने और चमकने को लेकर भी येलो अलर्ट जारी किया है।
राजधानी भोपाल का बीते दो दिनों से मौसम काफी खुशनुमा बना हुआ था। लेकिन आज भोपाल में सोमवार की शाम अचानक मौसम बदल गया। आसमान में बादलों का जमावड़ा लग गया और लोगों के संभलने से पहले ही बारिश शुरू हो गई। भोपाल शहर में वर्षा लगातार जारी है। भोपाल में पानी गिरने से सड़कों पानी भरने, ट्रैफिक जाम होने के हालात बन गए।
0 Comments