Jammu Kashmir Weather: बर्फबारी और बारिश ने दिलाई गर्मी से राहत, इन इलाकों में जमकर हुई बारिश

कश्मीर के ऊपरी इलाकों में बर्फबारी और मैदानी इलाकों में हुई बारिश ने स्थानीय लोगों को गर्मी से राहत दिलाई है।

Jammu Kashmir Weather: बर्फबारी और बारिश ने दिलाई गर्मी से राहत, इन इलाकों में जमकर हुई बारिश

श्रीनगर।  Jammu Kashmir Weather कश्मीर के ऊपरी इलाकों में बर्फबारी और मैदानी इलाकों में हुई बारिश ने स्थानीय लोगों को गर्मी से राहत दिलाई है। साथ ही घाटी के तापमान में काफी गिरावट दर्ज की गई है। अधिकारियों ने सोमवार को यह जानकारी दी।

इन इलाकों को हुई बारिश

घाटी के अधिकांश हिस्सों में मध्यम बारिश हुई और श्रीनगर शहर में सोमवार सुबह आठ बजकर 30 मिनट तक 18.3 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई। उन्होंने बताया कि उत्तरी कश्मीर में अमरनाथ गुफा मंदिर और गुलमर्ग सहित दक्षिण कश्मीर के ऊपरी इलाकों में बर्फबारी हुई है।

बारिश ने सितंबर के दूसरे सप्ताह में दर्ज की गई भीषण गर्मी से राहत दिलाई है। इस भीषण गर्मी ने घाटी में 89 वर्षों का रिकॉर्ड तोड़ दिया था। श्रीनगर में कल रात न्यूनतम तापमान 10.8 डिग्री सेल्सियस रहा, जो एक रात पहले के 13 डिग्री सेल्सियस से कम रहा।

Image

मौसम विज्ञान केंद्र से मिली जानकारी

मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक सोनम लोटस ने कहा, ‘‘अगस्त और सितंबर में लंबे समय तक बारिश न होने से तापमान काफी ऊपर चला गया था। अब जाकर लोगों को राहत मिली है। घाटी में कम बारिश के चलते जलाशयों में पानी का स्तर भी नीचे चला गया था और लोगों को पानी की किल्लत का भी सामना करना पड़ा।’’

उन्होंने बताया कि पूरे जम्मू, कश्मीर और लद्दाख में बादल छाए रहेंगे, जबकि घाटी में कुछ स्थानों पर सोमवार को हल्की बारिश के आसार हैं। उन्होंने कहा, ‘‘26 सितंबर को बादल छाए रह सकते हैं, लेकिन मौसम आज से बेहतर रहेगा, 27 और 28 सितंबर को बारिश के आसार कम हैं।

Image

29 और 30 सितंबर को हो सकती है बारिश

पश्चिमी विक्षोभ के कारण 29 और 30 सितंबर को बारिश हो सकती है।’’उन्होंने बताया कि घाटी में कई स्थानों पर अच्छी बारिश हुई है। उन्होंने कहा, ‘‘फसलों की कटाई चल रही है और ऐसे में किसानों को कुछ परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है लेकिन भारी बारिश के आसार नहीं हैं।’’ लोटस ने कहा कि कश्मीर के ऊपरी इलाकों में हल्की बर्फबारी हुई है।

उन्होंने कहा, ‘‘मौसम काफी अच्छा है, रुक-रुक कर बारिश होने का अनुमान है लेकिन भारी बारिश के कोई संकेत नहीं हैं’’घाटी में घूमने आईं असम की पर्यटक मीनाक्षी मुहिया ने बताया कि मौसम सुहावना होने से काफी राहत मिली है। उन्होंने कहा, '(जब मैं यहां पहुंची) मैंने सोचा था कि मौसम ठंडा होगा लेकिन यहां काफी गर्मी थी। अब ठंडक बढ़ी है और मौसम काफी सुहावना हो गया।

ये भी पढ़ें 

Alizeh Agnihotri: इस फिल्म से एक्टिंग डेब्यू करेगी सलमान खान की भांजी, टीजर किया शेयर

PM Modi Rojgar Mela: चयनित युवाओं को इस दिन 51,000 नियुक्ति पत्र वितरित करेंगे PM मोदी, जानें पूरी खबर

Parenting Tips: पेरेंट्स की ये आदतें बच्चों को बना देती हैं चिड़चिड़ा, कहीं आप में भी तो नहीं

World Largest Hindi Temple: 183 एकड़ में 10 हजार मूर्तियां, 5 अक्टूबर को होगा दुनिया के सबसे बड़े ​हिन्दू मंदिर का उद्घाटन, यहां बन रहा है मंदिर

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article