Heavy Flood: लगातार बारिश बनी लोगों के लिए काल, पानी में डूबने से अब तक 33 की मौत, देखें वीडीयो

Heavy Flood: लगातार बारिश बनी लोगों के लिए काल, पानी में डूबने से अब तक 33 की मौत, देखें वीडीयो, rain became a time for people so far 33 died due to Heavy Flood watch video

Heavy Flood: लगातार बारिश बनी लोगों के लिए काल, पानी में डूबने से अब तक 33 की मौत, देखें वीडीयो

बीजिंग। (भाषा) चीन में 1,000 वर्षों में सबसे भारी बारिश के कारण कम से कम 33 लोगों की मौत हो गयी है वहीं आठ लोग लापता हैं। अधिकारियों ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी। प्रांतीय आपातकालीन प्रबंधन विभाग ने बताया कि मूसलाधार बारिश से हेनान प्रांत में करीब 30 लाख लोग प्रभावित हुए हैं और कुल 3,76,000 स्थानीय लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया गया है।

publive-image

सरकारी संवाद एजेंसी शिन्हुआ की रिपोर्ट के अनुसार भारी बारिश से 2,15,200 हेक्टेयर से अधिक क्षेत्रफल में फसलों को नुकसान हुआ है। इससे करीब 1.22 अरब युआन (लगभग 18.86 करोड़ अमेरिकी डॉलर) का सीधा आर्थिक नुकसान हुआ है। मौसम वैज्ञानिकों का कहना है कि बारिश का ऐसा कहर दुर्लभ ही देखने को मिलता है। भारी बारिश के कारण उत्पन्न हुई स्थिति से 1.26 करोड़ की आबादी वाली प्रांतीय राजधानी झेंगझोऊ में सार्वजनिक स्थानों और ‘सबवे टनल’ में पानी भर गया है। चीन की पीपुल्स लिबरेशन आर्मी (पीएलए) ने एक नदी में पानी के बढ़ते स्तर के बीच एक क्षतिग्रस्त बांध को विस्फोट से उड़ा दिया ताकि जमा पानी को दूसरी दिशा में मोड़ा जा सके।

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article