Rajasthan Weather Update: आंधी के साथ बारिश गिरने से मिली गर्मी से राहत, मौसम विभाग का अलर्ट जारी

राजस्थान के अधिकतर हिस्सों में आंधी और बारिश के चलते तापमान गिरने से लोगों को गर्मी से राहत मिली है।

Rajasthan Weather Update: आंधी के साथ बारिश गिरने से मिली गर्मी से राहत, मौसम विभाग का अलर्ट जारी

जयपुर।  राजस्थान के अधिकतर हिस्सों में आंधी और बारिश के चलते तापमान गिरने से लोगों को गर्मी से राहत मिली है। जोधपुर, उदयपुर, कोटा, अजमेर और बीकानेर संभाग के जिलों में मंगलवार को भी बादल गरजने, तेज अंधड़ आने व भारी बारिश होने की प्रबल संभावना है।

मौसम विभाग ने दी जानकारी

मौसम विभाग के आंकड़ों के अनुसार पिछले 24 घंटों में राज्य में अधिकतम तापमान 37.5 डिग्री सेल्सियस से लेकर 30.2 डिग्री सेल्सियस के बीच दर्ज किया गया।मौसम विभाग के अनुसार पिछले 24 घंटों में जोधपुर, उदयपुर, कोटा, अजमेर संभाग के कुछ भागों में तेज आंधी बारिश दर्ज की गई है। जैसलमेर में सर्वाधिक बारिश 8 सेंटीमीटर दर्ज की गई है। जैसलमेर तहसील में 4 सेंटीमीटर, रामगढ़ में 2 सेंटीमीटर, पाली के रोहट में 2 सेंटीमीटर, पाली में 2 सेंटीमीटर, मारवाड़ जंक्शन में 2 सेंटीमीटर, बाड़मेर के शिव में 2 सेंटीमीटर, जोधपुर के शेरगढ़ में 2 सेंटीमीटर और अन्य कई स्थानों पर एक सेंटीमीटर और उससे कम बारिश दर्ज की गई।

तेज बारिश की संभावना जारी

विभाग के प्रवक्ता ने बताया कि मंगलवार को भी पश्चिमी विक्षोभ एक परिसंचरण तंत्र के रूप में उत्तरी पाकिस्तान व आसपास के क्षेत्रों के ऊपर बना हुआ है और राज्य के ऊपर भी एक परिसंचरण तंत्र मौजूद है।उन्होंने बताया कि मंगलवार को एक बार पुनः जोधपुर, उदयपुर, कोटा, अजमेर, बीकानेर संभाग के जिलों में तेज मेघ गर्जन, तेज अंधड़ व तेज बारिश होने की प्रबल संभावना है। जयपुर, भरतपुर संभाग के जिलों में भी बादल गरजने और, हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना है।उन्होंने बताया कि इन क्षेत्रों में आंधी बारिश का सिलसिला 30 मई तक जारी रहने की संभावना है।

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article