WTC 2023-25 Points Table: कानपुर टेस्ट के बारिश में धुलने की आशंका और श्रीलंका टीम के न्यूजीलैंड के खिलाफ जीत से ICC वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप (WTC) में भारतीय टीम का गणित फिलहाल बिगाड़ दिया है। अब भारत के पास WTA के फाइनल में पहुंचने के लिए केवल एक ही रास्ता बचा है।
यहां बता दें, भारत और बांग्लादेश के बीच कानपुर टेस्ट में तीसरा दिन भी खेल नहीं हुआ। अब बाकी बचे दो दिन में मैच का परिणाम आने की संभावना बहुत कम है। मैच में पहले दिन सिर्फ 35 ओवर का खेल हुआ था, जिसमें बांग्लादेश ने तीन विकेट पर 107 रन बनाए हैं।
श्रीलंका ने बिगाड़ा कीवी टीम को गणित
यदि कानपुर मैच धुलता है, तो तय है कि टीम इंडिया का गणित गड़बड़ा जाएगा। वहीं श्रीलंका ने दो मैचों की टेस्ट सीरीज में न्यूजीलैंड का 2-0 से क्लीन स्वीप किया है। इससे WTC पॉइंट्स टेबल में कीवी टीम चौथे स्थान से फिसलकर 7वें नंबर पर पहुंच गई है।
जीत से तीसरे नंबर पर पहुंची श्रीलंका
श्रीलंका से हार के बाद न्यूजीलैंड टीम पर WTC फाइनल की दौड़ से बाहर होने का संकट मंडराने लगा है। यह टीम 8 मैचों में 4 जीत और 4 हार के बाद अंकतालिका में 37.50 जीत प्रतिशत के साथ 7वें स्थान पर खिसक गई है। वहीं श्रीलंका 9 टेस्ट मैचों में से 5वीं जीत के बाद 55.55 प्रतिशत के साथ तीसरे स्थान पर पहुंच गई है।
श्रीलंका ने अपनी दो टेस्ट सीरीज जीतीं तो भारत के लिए मुश्किल!
श्रीलंका टीम को अब साउथ अफ्रीका दौरे पर दो टेस्ट मैच और उसके बाद ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अपने घर में टेस्ट सीरीज (WTC 2023-25 Points Table) खेलनी है। यदि दोनों टेस्ट सीरीज में श्रीलंका को जीत मिलती है तो वो WTC फाइनल में जगह बना सकती है। ऐसे में नंबर-1 पर काबिज टीम इंडिया के लिए खतरे की घंटी बज सकती है।
कानपुर टेस्ट बारिश में धुलने की कगार पर
कानपुर में भारत और बांग्लादेश के बीच खेला जा रहा टेस्ट बारिश के कारण धुलने की कगार पर है। मैच के पहले दिन 35 ओवर को खेल हुआ। बाकी दो दिन खेल नहीं हो सका। आखिरी दो दिन भी पूरा खेल हो जाता है, तब भी का नतीजा निककलना संभव नहीं दिख रहा है। ऐसे में इस मैच के धुलने से टीम इंडिया को श्रीलंका से अंक बांटने (WTC 2023-25 Points Table) होंगे।
फाइनल में पहुंचने टीम इंडिया के पास ये आखिरी रास्ता
वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप (WTC) पॉइंट्स टेबल में इस समय टीम इंडिया 71.67 प्रतिशत के साथ टॉप पर है। जबकि 62.50 जीत प्रतिशत के साथ ऑस्ट्रेलिया दूसरे स्थान पर है। उधर, श्रीलंका की लगातार जीत के साथ 55.56 प्रतिशत के साथ तीसरे स्थान पर पहुंच गया (WTC 2023-25 Points Table) है।
टीम इंडिया को 8 टेस्ट में से 5 जितना जरूरी
अब कानपुर टेस्ट धुलने के बाद टीम इंडिया के पास WTC फाइनल में जगह बनाने का बस एक ही विकल्प रहेगा। आपको इस बारे में बताते हैं-
टीम इंडिया को कानपुर टेस्ट के बाद इस WTC सीजन 2023-25 में सिर्फ 8 मैच और खेलने होंगे। यदि टीम इंडिया को WTC फाइनल में जगह बनानी है, तो उसे बाकी बचे 8 टेस्ट में से 5 मैच हर हाल में जीतने होंगे। टीम इंडिया यदि ऐसा कर लेती है, तो उसे फिर किसी भी टीम की जीत या हार पर निर्भर नहीं रहना पड़ेगा और वो फाइनल में पहुंच (WTC 2023-25 Points Table) जाएगी।
यहां बता दें, टीम इंडिया को अपने अगले 8 मैच न्यूजीलैंड और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेलने हैं। इसमें न्यूजीलैंड टीम के खिलाफ तीन मैचों की घरेलू टेस्ट सीरीज होगी। जबकि ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ उसी के घर में 5 टेस्ट खेलने (WTC 2023-25 Points Table) हैं।
ये भी पढ़ें: IPL 2025 में भी MS Dhoni का Definitely Not, खेलते दिखेंगे थाला!
WTC का प्वाइंट्स सिस्टम
- जीत पर 12 अंक
- मैच टाई होने पर 6 अंक
- मैच ड्रॉ होने पर 4 अंक
- टीमों को जीते गए प्वाइंट्स पर्सेंटेज के आधार पर रैंक किया जाता है।
- टॉप दो टीमें 2025 में लॉर्ड्स में होने वाले फाइनल में आमने-सामने होंगी।
- स्लोओवर रेट होने पर अंकों की कटौती होती है।