हाइलाइट्स
-
छत्तीसगढ़ में इन जिलों में जमकर बरसेंगे बदरा
-
9 जिलों में मौसम विभाग ने बारिश का यलो अलर्ट जारी
-
प्रदेश में आकाशीय बिजली गिरने से 3 लोगों ने गंवाई जान
CG Weather: छत्तीसगढ़ में बारिश का अलर्ट जारी किया गया है। यहां पर 9 जिलों में मौसम विभाग ने बारिश का यलो अलर्ट जारी किया है। वहीं, 6 जिलों में ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है।
इन जिलों में यलो अलर्ट जारी
छत्तीसगढ़ में रायपुर, दुर्ग, बालोद, धमतरी, गरियाबंद, कोंडागांव, बस्तर, दंतेवाड़ा और सुकमा में तेज बारिश के आसार जताए गए हैं।
6 जिलों में ऑरेंज अलर्ट जारी
प्रदेश में बीजापुर, नारायणपुर, कांकेर, मोहला-मानपुर, राजनांदगांव और खैरागढ़-छुईखदान में ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है।
बता दें कि इस बार 1 जून से 19 जुलाई तक 309 मिली मीटर बारिश हो चुकी है। जो कि औसत बारिश से 26 फीसदी कम है। पिछले 24 घंटों में बीजापुर में सबसे ज्यादा बारिश दर्ज की गई है।
19 जुलाई को ओडिशा से सटे बंगाल की खाड़ी के उत्तर-पश्चिम और उससे सटे पश्चिम-मध्य और उससे सटे उत्तरी आंध्र प्रदेश के तटों पर अक्षांश 19.2°N और देशांतर 86.2°E के पास, पुरी (ओडिशा) से लगभग 70 किमी दक्षिण-पूर्व में, गोपालपुर (ओडिशा) से 130 किमी पूर्व में, पारादीप (ओडिशा) से 130 किमी दक्षिण पूर्व में और कल्लिंगपट्टनम (आंध्र प्रदेश) से 240 किमी पूर्व-उत्तर-पूर्व में एक अवदाब बना हुआ है।
प्रदेश में 5 दिनों का मौसम
बिलासपुर में कुछ दिन तेज बारिश के आसार
बिलासपुर में सुबह से ही रुक-रुककर बारिश हो रही है। मौसम विभाग के मुताबिक यहां पर 2-3 दिनों तक लगातार बारशि हो सकती है।
आकाशीय बिजली गिरने से 3 मौतें
19 जुलाई को प्रदेश के कई जगहों पर बिजली गिरने की वजह से 3 लोगों की मौत हो गई। वहीं, बालोद में दो जगहों पर किसानों की जान चली गई।
खबर अपडेट हो रही है…