Advertisment

Train Location: अब IRCTC की मदद के बिना भी तुरंत मिलेगी सारी जानकारी, ऐसे जान सकते हैं ट्रेन का सटीक लोकेशन,जानें डिटेल

India Railways Train Location: अब आप आईआरसीटीसी ऐप के मदद के बिना सिर्फ एक मिनट में अपने ट्रेन का बिल्कुल सटीक लोकेशन जान सकते हैं।

author-image
Kalpana Madhu
Train Location: अब IRCTC की मदद के बिना भी तुरंत मिलेगी सारी जानकारी, ऐसे जान सकते हैं ट्रेन का सटीक लोकेशन,जानें डिटेल

हाइलाइट्स

  • Google बताएगा ट्रेन का सटीक लोकेशन
  • सभी को मिलेगा कंफर्म ट्रेन टिकट: मंत्रालय 
  • ट्रेन की लोकेशन बिना इंटरनेट के जानें
Advertisment

India Railways Train Location: अब आप आईआरसीटीसी ऐप के मदद के बिना सिर्फ एक मिनट में अपने ट्रेन का बिल्कुल सटीक लोकेशन जान सकते हैं।

आईआरसीटीसी का ऐप या वेबसाईट डाउन होने पर गूगल के एक ऐप की सहायता से तुरंत अपने ट्रेन की सटीक जानकारी पा सकते हैं।

करना होगा गूगल मैप पर विज़िट

ट्रेन की लोकेशन जानने के लिए सबसे पहले आपको गूगल मैप्स पर विज़िट करना होगा । उसके बाद आपको किन-किन शहरों के बीच मे दूरी तय करनी है उसे सिलेक्ट या दर्ज करना होगा।

Advertisment

बस एक क्लिक करने में आ जाएगी सारी जानकारी

इसके बाद आप ट्रांजिट मोड को चुनकर अपनी ट्रेन का विकल्प चुन सकते हैं। बस एक क्लिक में आपके ट्रेन की जानकारी आपके सामने आ जाएगी।

और भी है कई ऑप्शन

इसके अलावा यूजर्स रेलवे के कई सारे ऐप्स भी गूगल प्ले पर मौजूद हैं, जिनकी सहायता से आप अपने ट्रेन की सटीक जानकारी और लोकैशन देख सकते हैं।

यह भी पढ़ें: IRCTC Leh-Ladakh Package: आपके बजट में है लेह-लद्दाख का ये टूर पैकेज, खाने पीने से लेकर ठहरने के लिए होटल होगा फ्री

Advertisment

बिना इंटरनेट के भी जान सकते है लोकेशन

ट्रेन की लाइव लोकेशन बिना इंटरनेट के पता लगाना अब संभव है. आपके पास अगर स्मार्टफोन है, तो आप अपने फोन के ऐप/प्ले स्टोर में जाकर एक छोटा-सा ऐप पहले से डाउनलोड कर लीजिए.

Where is My Train नाम का यह ऐप आपको आपकी ट्रेन की सही लोकेशन उस समय भी बता देगा, जब आपके फोन में इंटरनेट नहीं होगा. इसके लिए आपको ऐप में एक छोटा-सा बदलाव करने की जरूरत पड़ती है.

रेलवे बना रही है सुपर ऐप

रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने इसके पहले बताया कि हम रेलवे के लिए सुपर ऐप बनाने जा रहे हैं, जिसमें रेलवे से जुड़ी जितनी भी सुविधाएं हैं.

Advertisment

जैसे आपको देखना है कि कौन सी ट्रेन कहां से कहां जा रही है, टिकट लेना हो, रिजर्व या अनरिजर्व हो. रिजर्व हो तो IRCTC का उपयोग करके और अनरिजर्व हो तो लाइन में लगना ना पड़े.

इन्हीं सभी बातों को ध्यान में रखकर एक सुपर ऐप बनाने जा रहे हैं. जिससे आपकी जिंदगी में रेलवे का एक नया एक्सपीरियंस हो. इस ऐप को बनाने में करीब 4 से 5 महीने लग सकते हैं.

यह भी पढ़ेंCG Job Bharti: छत्तीसगढ़ के युवाओं के लिए खुशखबरी! कल होगी 7 हजार पदों पर बंपर भर्ती, ऐसे करें आवेदन

Advertisment
Advertisment
चैनल से जुड़ें