Railway News: आने वाले 5-6 वर्ष में अत्यधिक लाभदायक होगी रेलवे, मिलेंगे'शानदार' व्यावसायिक अवसर..

Railway News: आने वाले 5-6 वर्षों में अत्यधिक लाभदायक होगी रेलवे, होंगे 'शानदार' व्यावसायिक अवसर..Railways News: Railways will be highly profitable in the coming 5-6 years, there will be 'great' business opportunities ..

यात्रियों के लिए खुशखबरी, रेलवे ने शुरू किया इन ट्रेनों का संचालन

नई दिल्ली। रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने बृहस्पतिवार को कहा कि रेलवे अपनी मौजूदा परिवर्तनकारी पहलों के साथ आने वाले 5-6 वर्षों में ‘‘अत्यधिक लाभदायक’’ होगी। केंद्रीय मंत्री ने भरोसा जताया किया कि आने वाले वर्षों में रेलवे के पास ‘‘शानदार’’ व्यावसायिक अवसर होंगे। वैष्णव ने ‘टाइम्स नाउ समिट 2021’ में शिरकत करते हुए कहा, ‘‘प्रधानमंत्री (नरेंद्र मोदी) के विजन के साथ, जो परिवर्तन हो रहे हैं, और जो होने वाले हैं... उसके चलते आने वाले 5-6 वर्षों में रेलवे अत्यधिक लाभदायक होगी।’’ उन्होंने कहा कि रेलवे के पारिस्थितिकी तंत्र का विस्तार होगा और ग्राहकों का अनुभव भी बेहतर होगा। भारतीय रेलवे की वित्तीय स्थिति पर उन्होंने कहा कि इसकी बैलेंस शीट काफी हद तक मालभाड़े पर निर्भर करती है।

वैष्णव ने कहा, ‘‘जिस तरह के माल को हम संभालते हैं, उसे पूरी तरह से बदलना होगा। हमें खुदरा माल प्राप्त करने पर ध्यान देना चाहिए जो छोटे उद्योगों के लिए है, छोटे व्यवसायों के लिए, रांची में रहने वाले किसी आदिवासी के लिए, जो दिल्ली में बैठे किसी व्यक्ति को सामान भेजना चाहते हैं।’’ उन्होंने कहा कि पिछले सात वर्षों में रेलवे ने समय की पाबंदी, स्वच्छता और यात्रियों को अच्छी सेवाएं देने जैसे मानकों में उल्लेखनीय सुधार देखा है।

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article