Indian Railways: रेलवे ने जारी की नई गाइडलाइन, अब पैनल्टी देने के बाद भी नहीं कर पाएंगे यात्रा

Indian Railways: रेलवे ने जारी की नई गाइडलाइन, अब पैनल्टी देने के बाद भी नहीं कर पाएंगे यात्रा

Indian Railways: कोरोना संक्रमण के बढ़ने के साथ ही रेलवे लगातार गाइडलाइन जारी कर रहा है। अब एक बार फिर से जब कोरोना अपने पैर पसार रहा है तब रेलवे ने बिना कंफर्म टिकट वाले यात्रियों के ट्रेन में प्रवेश करने पर पूरी तरह से रोक लगा दी गई है। अब यात्रियों को वेटिंग टिकट वालों से जुर्माना लेकर उन्हें अगले स्टेशन पर उतार दिया जाएगा।

ट्रेनों में सफर करने वाले यात्रियों और चेकिंग टीम की सुरक्षा के लिए गाइड लाइन जारी किए गए हैं। जिसके मुताबिक अब चेकिंग टीम को भी आदेश जारी किए हैं कि यात्रियों से टिकट के बजाए उसके मोबाइल में आए बारकोड को स्कैन कर जांच करें।

- रेलवे की वर्तमान गाइडलाइन के अनुसार बिना टिकट या वेटिंग टिकट वाले यात्री पकड़े जाने पर उनसे अगले स्टेशन तक का किराया व जुर्माना लिया जाएगा।
- इसके बाद अगले स्‍टेशन पर उतार किया जाएगा।
- चेकिंग टीम को आदेश दिए गये हैं कि मैनुअल व ई-टिकट लेने वाले यात्रियों के मोबाइल पर बारकोड आता है।
- प्लेटफार्म पर आने पहले यात्रियों की जांच की जाएगी।
- यात्रियों को सफर के दौरान मास्क पहनने, बार-बार हाथ धोने व सैनिटाइज करने के बारे में जानकारी दी जा रही है।
अब से यात्रियों को ट्रेन पकड़ने से 90 मिनट पहले स्टेशन पर आना अनिवार्य होगा। जांच करने के बाद प्लेटफार्म पर जाने की अनुमति होगी।
- इसके साथ ही सिर्फ कंफर्म टिकट वालों के अलावा अन्य व्यक्तियों को ट्रेन में सफर करने की अनुमति नहीं होगी।
- वेटिंग टिकट वाले यात्रियों को ट्रेन में पाए जाने पर जुर्माना लगेगा और दूसरे स्टेशन पर उतार दिया जाएगा।
- मास्क नहीं पहनने वाले से सौ रुपये जुर्माना लेने के आदेश दिया है। आदेश मिलते ही चेकिंग टीम ने जांच शुरू कर दी है।

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article