होली पर यात्रियों को घर जाने में नहीं होगी दिक्कत, रेलवे ने 16 जोड़ी स्पेशल ट्रेनों की बढ़ाई टाइमिंग

होली पर यात्रियों को घर जाने में नहीं होगी दिक्कत, रेलवे ने 16 जोड़ी स्पेशल ट्रेनों की बढ़ाई टाइमिंग

Holi Special Train: होली का त्योहार आ चुका है और इस दौरान कई लोग अपने घर जाएंगे। लेकिन यात्रियों की संख्या में बढ़ोतरी होगी जिसे देखते हुए रेलवे ने 16 स्पेशल ट्रेनों के फेरों को विस्तारित करने का निर्णय लिया है। दरअसल, रेलवे द्वारा एक नोटिफिकेशन जारी किया गया है। जिसके मुताबिक ये सभी ट्रेनें विशेष किराये पर पूरी तरह से आरक्षित ट्रेनों के रूप में चलेगी। आइए जानते हैं उत्तर रेलवे ने किन ट्रेनों की टाइमिंग बढ़ाई

1. ट्रेन नंबर 05270 : अहमदाबाद-मुजफ्फरपुर स्पेशल ट्रेन (साप्ताहिक) की समय सीमा को 26 जून तक के लिए बढ़ा दिया गया है.
2. ट्रेन नंबर 05269 : मुजफ्फरपुर-अहमदाबाद स्पेशल ट्रेन (साप्ताहिक) की समय सीमा को 24 जून तक के लिए बढ़ा दिया गया है.
3. ट्रेन नंबर 05560 : अहमदाबाद-दरभंगा स्पेशल ट्रेन (साप्ताहिक) की समय सीमा को 2 जुलाई तक के लिए बढ़ा दिया गया है.
4. ट्रेन नंबर 05559 : दरभंगा-अहमदाबाद स्पेशल ट्रेन (साप्ताहिक) की समय सीमा को 30 जून तक के लिए बढ़ा दिया गया है.
5. ट्रेन नंबर 05564 : उधना-जयनगर स्पेशल ट्रेन (साप्ताहिक) की समय सीमा को 27 जून तक के लिए बढ़ा दिया गया है.
6. ट्रेन नंबर 05563 : जयनगर-उधना स्पेशल ट्रेन (साप्ताहिक) की समय सीमा को 24 जून तक के लिए बढ़ा दिया गया है.
7. ट्रेन नंबर 09313 : इंदौर-पटना स्पेशल ट्रेन (द्वि-साप्ताहिक) की समय सीमा को 3 मई से बढ़ाकर 30 जून कर दिया गया है.
8. ट्रेन नंबर 09314 : पटना-इंदौर स्पेशल ट्रेन (द्वि-साप्ताहिक) की समय सीमा को 5 मई से बढ़ाकर 2 जुलाई 2021 कर दिया गया है.
9. ट्रेन नंबर 09321 : इंदौर-पटना स्पेशल ट्रेन (साप्ताहिक) की समय सीमा को 1 मई से बढ़ाकर 26 जून तक विस्तारित किया गया है.
10. ट्रेन नंबर 09322 : पटना-इंदौर स्पेशल ट्रेन (साप्ताहिक) की समय सीमा को 3 मई से बढ़ाकर 28 जून तक विस्तारित किया गया है.
11. ट्रेन नंबर 02133 : बांद्रा टर्मिनस-जबलपुर सुपरफास्ट फेस्टिवल स्पेशल (साप्ताहिक) को 3 अप्रैल से 29 मई तक विस्तारित किया गया है.
12. ट्रेन नंबर 02134 : जबलपुर-बांद्रा टर्मिनस सुपरफास्ट फेस्टिवल स्पेशल (साप्ताहिक) को 2 अप्रैल से 28 मई तक विस्तारित किया
13. ट्रेन नंबर 09271 : बांद्रा टर्मिनस-पटना स्पेशल ट्रेन (साप्ताहिक) की समय सीमा को 03 मई से बढ़ाकर 28 जून कर दिया गया है.
14. ट्रेन नंबर 09272 : पटना-बांद्रा टर्मिनस स्पेशल ट्रेन (साप्ताहिक) को 05 मई से बढ़ाकर 30 जून कर दिया गया.
15. ट्रेन नंबर 02913 : बांद्रा टर्मिनस-सहरसा स्पेशल ट्रेन (साप्ताहिक) को 2 मई से बढ़ाकर 27 जून तक विस्तारित किया गया है.
16. ट्रेन नंबर 02914 : सहरसा-बांद्रा टर्मिनस स्पेशल ट्रेन (साप्ताहिक) को 4 मई से बढ़ाकर 29 जून तक विस्तारित किया गया है.
17. ट्रेन नंबर 02929 : बांद्रा टर्मिनस-जैसलमेर स्पेशल ट्रेन (साप्ताहिक) की समय सीमा को 7 मई से 25 जून कर दिया गया है.
18. ट्रेन नंबर 02930 : जैसलमेर-बांद्रा टर्मिनस स्पेशल ट्रेन (साप्ताहिक) की समय सीमा को 8 मई से बढ़ाकर 26 जून कर दिया गया है.
19. ट्रेन नंबर 09027 : बांद्रा टर्मिनस-जम्मू तवी स्पेशल ट्रेन (साप्ताहिक) की समय सीमा को 1 मई से बढ़ाकर 26 जून कर दिया गया है.
20. ट्रेन नंबर 09028 : जम्मू तवी-बांद्रा टर्मिनस स्पेशल ट्रेन (साप्ताहिक) की समय सीमा को 3 मई से बढ़ाकर 28 जून कर दिया गया है.
21. ट्रेन नंबर 09017 : बांद्रा टर्मिनस-हरिद्वार स्पेशल ट्रेन (साप्ताहिक) की समय सीमा को 5 मई से बढ़ाकर 30 जून कर दिया गया है.
22. ट्रेन नंबर 09018 : हरिद्वार-बांद्रा टर्मिनस स्पेशल ट्रेन (साप्ताहिक) की समय सीमा को 6 मई से बढ़ाकर 01 जुलाई कर दिया गया है.
23. ट्रेन नंबर 09424 : गांधीधाम-तिरुनेलवेली स्पेशल ट्रेन (साप्ताहिक) की समय सीमा को 3 मई 2021 से बढ़ाकर 28 जून कर दिया गया है.
24. ट्रेन नंबर 09423 : तिरुनेलवेली-गांधीधाम स्पेशल ट्रेन (साप्ताहिक) की समय सीमा को 6 मई से बढ़ाकर 01 जुलाई कर दिया गया है.
25. ट्रेन नंबर 09451 : गांधीधाम-भागलपुर स्पेशल ट्रेन (साप्ताहिक) की समय सीमा को 7 मई 2021 से बढ़ाकर 25 जून कर दिया गया है.
26. ट्रेन नंबर 09452 : भागलपुर-गांधीधाम स्पेशल ट्रेन (साप्ताहिक) की समय सीमा को 10 मई से बढ़ाकर 28 जून कर दिया गया है.
27. ट्रेन नंबर 02905 : ओखा-हावड़ा स्पेशल ट्रेन की (साप्ताहिक) समय सीमा को 2 मई से बढ़ाकर 27 जून, कर दिया गया है.
28. ट्रेन नंबर 02906 : हावड़ा-ओखा स्पेशल ट्रेन (साप्ताहिक) की समय सीमा को 4 मई से बढ़ाकर 29 जून कर दिया गया है.
29. ट्रेन नंबर 09205 : पोरबंदर-हावड़ा स्पेशल ट्रेन (द्वि-साप्ताहिक) की समय सीमा को 5 मई से बढ़ाकर 30 जून कर दिया गया है.
30. ट्रेन नंबर 09206 : हावड़ा-पोरबंदर स्पेशल ट्रेन (द्वि-साप्ताहिक) की समय सीमा को 7 मई 2021 से बढ़ाकर 2 जुलाई कर दिया गया है.
31. ट्रेन नंबर 09057 : उधना-मंडुआडीह स्पेशल ट्रेन (साप्ताहिक) की समय सीमा को 7 मई से बढ़ाकर 25 जून कर दिया गया है.
32. ट्रेन नंबर 09058 : मंडुआडीह-उधना स्पेशल ट्रेन (साप्ताहिक) की समय सीमा को 9 मई से बढ़ाकर 27 जून 2021 कर दिया गया है.

Share This

Login

Welcome! Login in to your account

Remember me Lost your password?

Lost Password