हाइलाइट्स
-
स्टेशन जाए बिना बुक करें जनरल या प्लेटफॉर्म टिकट
-
इंडियन रेलवे ने की UTS App की शुरुआत
-
जानें कैसे करें टिकट बुक
UTS App: देशभर में हर रोज लाखों की संख्या में लोग ट्रेन में सफर करते हैं। कई लोग रोजाना ही ट्रेन से अपडाउन करते हैं।
ऐसे में उन्हें लंबी लाइन में लगकर जनरल या प्लेटफॉर्म टिकट लेना पड़ता है। इस वजह से कई बार देरी भी हो जाती है और समय भी बहुत बर्बाद होता है।
लोगों को लगता है कि ये टिकट सिर्फ स्टेशन से ही मिल पाते हैं, लेकिन अब ऐसा नहीं है। अब आप स्टेशन पर जाए बिना भी घर बैठे टिकट बुक कर सकते हैं और अपना समय बचा सकते हैं।
आपको जानकर खुशी होगी कि भारतीय रेलवे लगातार यात्रियों की सुविधा के लिए नए-नए नियम लेकर आ रहा है।
टिकट बुक करते समय रखें इन बातों का ध्यान
हाल ही में रेलवे ने यूटीएस एप (UTS App) की शुरुआत की है। आप कहीं पर भी जनरल टिकट या प्लेटफॉर्म टिकट बुक कर सकते हैं। लेकिन, टिकट बुक करते समय कुछ बातों का ध्यान रखना होगा।
दरअसल, रेलवे ने जिओ फेंसिंग की सीमा में फिलहाल कोई बदलाव नहीं किया है। जब भी आप जनरल टिकट या प्लेटफॉर्म टिकट बुक (UTS App) करें, तब किसी स्टेशन या 20 किमी के दायरे में न रहें। यानी कि स्टेशन के बाहर रहकर ही टिकट बुक कर सकते हैं।
आइए आपको बताते हैं कि आप टिकट कैसे बुक कर सकते हैं।
ऐसे करें टिकट बुक
सबसे पहले अपने मोबाइल में गूगल प्ले स्टोर ओपन करें।
अब प्ले स्टोर से यूटीएस एप (UTS App) को इंस्टॉल करें।
इसके बाद अपना नाम, मोबाइल नंबर और आईडी कार्ड जैसी जानकारी भरकर रजिस्टर कर दें।
अब आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर एक ओटीपी आएगा, उसे डालें।
अब आप UTS App में लॉगिन हो जाएंगे।
इसके बाद आप प्लेटफॉर्म टिकट ऑप्शन को सेलेक्ट करलें।
अब पेपरलेस टिकट का ऑप्शन चुनें।
इसके बाद आपसे कुछ जानकारी ली जाएगी, उसे डालें।
इसमें आपकी लोकेशन यानी कि आप कहां से कहां तक जाना चाहते हैं, जैसी जानकारी ली जाएगी।
डीटेल्स डालने के बाद नेक्स्ट पर क्लिक कर दें
अब गेट फेयर (Get Fair) पर क्लिक करें।
इसके बाद आपको पेमेंट करना होगा, जो कि यूपीआई (UPI), नेट बैंकिंग, कार्ड आदि तरीकों से कर सकते हैं।
पेमेंट करते ही आपको ऐप में टिकट दिख जाएगा।
ये भी पढ़ें: Datia के इस मंदिर में दर्शन नहीं कर सकतीं सुहागिन महिलाएं, जानें Devi Parvati के इस रूप के पीछे की असल कहानी