Indian Railways: नॉर्थ ईस्ट घूमने वालों को रेलवे की सौगात, रेलवे चला रहा गौरव यात्रा ट्रेन, जानिए ट्रेन से जुड़ी सभी जानकारियां

Indian Railways: नॉर्थ ईस्ट घूमने वालों को रेलवे की सौगात, रेलवे चला रहा गौरव यात्रा ट्रेन, जानिए ट्रेन से जुड़ी सभी जानकारियां

Indian Railways: नॉर्थ ईस्ट घूमने वालों के लिए रेलवे बड़ी सौगात देने जा रहा है। भारतीय रेलवे ने भारत गौरव डीलक्स टूरिस्ट ट्रेन शुरूआत की है, जो यात्रियों को पूरे नॉर्थ ईस्ट के राज्यों की यात्रा कराएगी। जानकारी के अनुसार, गौरव यात्रा ट्रेन 21 मार्च को नई दिल्ली सफदरजंग रेलवे स्टेशन से रवाना होगी।

बता दें कि ट्रेन यात्रा 21 मार्च, 2023 को दिल्ली सफदरजंग रेलवे स्टेशन से शुरू होगी और असम में गुवाहाटी, शिवसागर, जोरहाट और काजीरंगा, त्रिपुरा में उनाकोटी, अगरतला और उदयपुर, नागालैंड में दीमापुर और कोहिमा और मेघालय में शिलांग और चेरापूंजी को 15 मार्च को कवर करेगी। नॉर्थ ईस्ट सर्किट के लिए थीम “नॉर्थ ईस्ट डिस्कवरी: बियॉन्ड गुवाहाटी” रखा गया है।

बता दें कि इस डीलक्स एसी ट्रेन में कुल 156 पर्यटकों को एक साथ यात्रा करेगी हैं। जिसमें एसी 1 और एसी 2 स्तरों के साथ वातानुकूलित केबिन हैं। 14 रातों और 15 दिनों तक चलने वाली इस ट्रेन का पहला पड़ाव गुवाहाटी है जहां पर्यटक कामाख्या मंदिर और उसके बाद उमानंद मंदिर जाएंगे।

जानिए टिकट की कीमत

बता दें कि टिकट की कीमत एसी 2 टियर में प्रति व्यक्ति 1,06,990 रुपये रखी गई है। जबकि एसी 1 केबिन के लिए प्रति व्यक्ति 1,31,990 रुपये और एसी 1 कूप के लिए प्रति व्यक्ति 1,49,290 रुपये रखी गई है। टिकट में ट्रेन यात्रा के अलावा होटल में ठहरने, सभी शाकाहारी भोजन, संबंधित शहरों में दर्शनीय स्थलों की यात्रा और यात्रा बीमा शामिल हैं।

बता दें कि भारतीय रेलवे ने भारतीय पर्यटन को बढ़ावा देने और दुनिया भर के पर्यटकों को आकर्षित करने के लिए 2021 में भारत गौरव योजना शुरू की थी। भारत गौरव पर्यटक ट्रेन की शुरूआत घरेलू पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए भारत सरकार की पहल “एक भारत श्रेष्ठ भारत” और “देखो अपना देश” के तहत किया गया है।

Share This

Login

Welcome! Login in to your account

Remember me Lost your password?

Lost Password