Advertisment

Train Ticket Booking: टिकट कैंसलेशन पर TCS-इंफोसिस और HDFC Bank के रेवेन्यू जितना कमा रहा रेलवे, आंकड़े कर देंगे हैरान

Train Ticket Booking: TCS, इंफोसिस, एचडीएफसी बैंक और हिंदुस्तान लीवर के सलाना रेवेन्यू जितनी कमाई सिर्फ टिकट कैंसिलेंशन से?

author-image
Rahul Sharma
Train Ticket Booking: टिकट कैंसलेशन पर TCS-इंफोसिस और HDFC Bank के रेवेन्यू जितना कमा रहा रेलवे, आंकड़े कर देंगे हैरान

हाइलाइट्स

  • सूचना के अधिकार अधिनियम के आवेदन से हुआ खुलासा
  • टिकट कैंसिलेशन पर करोड़ों कमा रहा भारतीय रेलवे
  • आरक्षित टिकट को कैंसिल करने पर रेलवे वसूलता है चार्ज
Advertisment

Train Ticket Booking: कभी आपने सुना है कि बिना सर्विस के ही कोई अरबों कमा ले। रेलवे के खजाने में हर साल बिना सर्विस दिए करोड़ों अरबों पहुंच रहे हैं।

टिकट कैंसलेशन पर वसूले जा रहे चार्ज से रेलवे की कमाई टाटा कंसल्टेंसी सर्विस (TCS), इंफोसिस (Infosys), एचडीएफसी बैंक (HDFC Bank) और हिंदुस्तान लीवर के सलाना रेवेन्यू जितनी है।

इन कंपनियों का है दो हजार करोड़ से अधिक रेवेन्यू

जनवरी 2024 में प्रकाशित एक मीडिया रिपोर्ट के अनुसार टाटा कंसल्टेंसी सर्विस (TCS), इंफोसिस (Infosys), एचडीएफसी बैंक (HDFC Bank) और हिंदुस्तान लीवर कंपनी का वार्षिक राजस्व 20 बिलियन डॉलर यानी 2000 करोड़ से अधिक है।

Advertisment

टिकट कैंसलेशन से रेलवे कमा रहा इतना

टिकट कैंसलेशन (Railway Ticket Cancellation) से हर साल रेलवे 2100 करोड़ से अधिक की कमाई कर रहा है।

https://twitter.com/BansalNewsMPCG/status/1780191212059730422

खास बात ये है कि अरबों की यह कमाई तब है जब यात्री ट्रेन में सफर ही नहीं कर रहा है।

एक तरह से टिकट की बुकिंग (Train Ticket Booking) और कैंसलेशन को छोड़ दें तो यात्री रेलवे की सर्विस का उपयोग ही नहीं कर रहा है।

Advertisment

RTI से हुआ खुलासा

बिना सर्विस के करोड़ो अरबों की कमाई का खुलासा हाल ही में RTI के जवाब से हुआ है। इंदूभाल तिवारी ने रेलवे में RTI दाखिल कर इसकी जानकारी मांगी थी।

Train-Ticket-Booking-RTI

रेलवे ने अपने जवाब में बताया कि टिकट कैंसिल (Railway Ticket Cancellation) करने पर वसूले जाने वाले चार्ज के रूप में वर्ष 2022-23 में 2109.74 करोड़ और वर्ष 2023-24 में दिसंबर 2023 तक 1762.62 करोड़ रुपये मिले हैं। रेलवे ने यह आंकड़े Miscellaneous Coaching Receipt को जोड़कर बताए हैं।

दिवाली में भी हुई जमकर कमाई

एक अन्य RTI से ये भी पता चला कि साल 2023 में दिवाली के समय 5 नवंबर से 12 नवंबर के बीच लोगों ने 96.18 लाख रेलवे टिकट कैंसिल (Railway Ticket Cancellation) करवाए।

Advertisment

इसमें लोगों के कंफर्म, रिजर्वेशन अगेंस्ट कैंसिलेशन (RAC) टिकट भी शामिल हैं। अकेले दिवाली के हफ्ते में रेलवे ने कैंसिल्ड टिकटों से कुल 10.37 करोड़ रुपयों की कमाई की थी।

ये भी पढ़ें: PMGKAY योजना की हकीकत: टीकमगढ़ के 30 दलित परिवारों को 6 महीने से नहीं मिला राशन, जिम्मेदारों को पता ही नहीं!

एक टिकट को कैंसिल करने पर कितना लगता है चार्ज

रेलवे में रिजर्वेशन टिकट (Train Ticket Booking) आपको दो माध्यमों से मिलते हैं। पहला रेलवे काउंटर टिकट और दूसरा ऑनलाइन ई-टिकट।

IRCTC के मुताबिक अगर RAC या वेटिंग लिस्ट का टिकट कैंसल किया जाता है तो 60 रुपये रिफंड से काटे जाते हैं। व

हीं अगर कंफर्म्ड ई-टिकट ट्रेन चलने के शेड्यूल के 48 घंटे पहले कैंसल किया जाता है तो AC फर्स्ट क्लास में 240 रुपये, AC-2 टियर में 200 रुपये, AC-3 टियर में 180 रुपये, स्लीपर में 120 रुपये और सेकेंड क्लास में 60 रुपये काटे जाते हैं।

वहीं अगर कंफर्म्ड टिकट ट्रेन के शेड्यूल से 48-12 घंटे के भीतर कैसिंल किया जाता है तो किराए का 25 फीसदी हिस्सा कट कर रिफंड होता है।

ये भी पढ़ें: वर्ग-3 शिक्षक भर्ती मामला: हाईकोर्ट ने 40 मिनट सुनवाई में 7 मिनट पढ़ा सुप्रीम कोर्ट का फैसला, फिर ये हुआ आदेश

Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें