Railway IRMS Civil Services Examination : सिविल सेवा परीक्षा के जरिए परीक्षा कराएगा रेलवे ! भर्ती पर आया बड़ा बयान

भारतीय रेलवे प्रबंधन सेवा (आईआरएमएस) के लिए अधिकारियों की भर्ती 2023 से संघ लोक सेवा आयोग (यूपीएससी) द्वारा आयोजित सिविल सेवा परीक्षा के जरिए की जाएगी

Railway IRMS Civil Services Examination : सिविल सेवा परीक्षा के जरिए परीक्षा कराएगा रेलवे ! भर्ती पर आया बड़ा बयान

नई दिल्ली।  रेल मंत्रालय ने फैसला किया है कि भारतीय रेलवे प्रबंधन सेवा (आईआरएमएस) के लिए अधिकारियों की भर्ती 2023 से संघ लोक सेवा आयोग (यूपीएससी) द्वारा आयोजित सिविल सेवा परीक्षा के जरिए की जाएगी। मंत्रालय ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी।

आदेश में कही ये बात 

यह पहले के एक आदेश से अलग है जिसमें कहा गया था कि सेवा के लिए भर्ती 2023 से यूपीएससी द्वारा आयोजित की जाने वाली विशेष रूप से तैयार की गयी आईआरएमएस परीक्षा के जरिए की जाएगी। रेल मंत्रालय ने एक बयान में कहा कि यूपीएससी और कार्मिक विभाग के साथ मशविरा कर निर्णय लिया गया है कि भारतीय रेलवे प्रबंधन सेवा में भर्ती यूपीएससी द्वारा वर्ष 2023 के लिए आयोजित सिविल सेवा परीक्षा के जरिए की जाएगी।

मंत्रालय के फैसले पर कोई टिप्पणी नहीं

हालांकि मंत्रालय ने इस फैसले के पीछे के कारणों को लेकर कोई टिप्पणी नहीं की है लेकिन सूत्रों का कहना है कि ऐसी संभावना है कि यह गैर-इंजीनियरिंग श्रेणी के अधिकारियों के दबाव में किया गया निर्णय है।

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article