मंगलुरु। रेलवे ने यात्रियों के लिए बड़ी सुविधा पेश की है। अब ट्रेन यात्री एक क्यूआर कोड को स्कैन कर अपना टिकट बुक कर सकेंगे। जानकारी के अनुसार दक्षिण रेलवे के पलक्कड़ डिवीजन ने मंगलुरु सेंट्रल और मंगलुरु जंक्शन सहित 61 स्टेशनों पर रेलवे यूटीएस ऐप जारी किया गया है। इस ऐप के माध्यम से क्यूआर कोड स्कैन कर अनारक्षित टिकट बुकिंग की सुविधा प्रदान की गई है।
‘बुक टिकट’ पर क्लिक करना होगा
ऐप में ‘बुक टिकट’ मेनू के तहत क्यूआर कोड बुकिंग का विकल्प दिया गया है। इसके लिए रेलवे ने एक विज्ञप्ति जारी कर कहा है कि यह सुविधा दक्षिण रेलवे मार्गों पर निजी एजेंटों द्वारा प्रबंधित हॉल्ट स्टेशनों के लिए उपलब्ध नहीं होगी। विज्ञप्ति में कहा गया है कि प्लेटफॉर्म टिकट और सीजन टिकट का नवीनीकरण भी क्यूआर कोड प्रणाली के जरिए संभव है।
ऐसे कर सकते हैं बुकिंग
स्टेशन पर क्यूआर कोड को स्कैन करके, यात्री टिकट प्रणाली में प्रवेश कर सकते हैं और भुगतान के लिए आगे बढ़ने के लिए अपने गंतव्य का चयन कर सकते हैं, जो रेलवे वॉलेट, यूपीआई, डेबिट या क्रेडिट कार्ड या नेट बैंकिंग के माध्यम से किया जा सकता है।
जरूर पढ़ें-
Mandsaur breaking news: चंबल नदी में डूबीं 5 महिलाएं, मजदूरी से लौट रही थीं
Tiger In MANIT: पिंजरे में फंसा टाइगर, 13 दिन से फैली थी दहशत
Amit Shah in Gwalior: राजमाता विजयाराजे सिंधिया हवाई अड्डे के नए टर्मिनल का शिलान्यास
CG Bijapur News: प्रेशर कुकर में लगा मिला 2 किलो का IED बम, BDS टीम ने किया निष्क्रिय