Railway Special Train: माता के दर्शन करना अब और आसान, रेलवे ने दी बड़ी सौगात

Railway Special Train: माता के दर्शन करना अब और आसान, रेलवे ने दी बड़ी सौगात Railway Special Train: It is now easier to see the mother, Railways has given a big gift sm

Railway Special Train: माता के दर्शन करना अब और आसान, रेलवे ने दी बड़ी सौगात

भोपाल। भारतीय रेलवे ने नवरात्र से पहले माता के भक्तों के लिए एक बड़ी सौगात दी है। भोपाल से मैहर यात्रा करने वाले यात्रियों को इसका लाभ मिलेगा। यह स्पेशल ट्रेन रानी कमलापति स्टेशन से रीवा के बीच चलाई जाएगी।त्योहारों को देखते हुए दुर्गा पूजा स्पेशल ट्रेन चलायी जा रही है। दुर्गा पूजा स्पेशल ट्रेन भोपाल से रवाना होकर रीवा पहुंचेगी। त्योहारों के अवसर मैहर जाने वाले श्रद्धालु की संख्या काफी बढ़ जाएगी।

अभी हालहिं में रेलवे ने जानकारी दी है कि गाड़ी संख्या 02177/02190 रानी कमलापति-रीवा-रानी कमलापति दुर्गा पूजा स्पेशल ट्रेन को शुरू किया जा रहा है। हर वर्ग के यात्रियों को इससे लाभ मिले इसके लिए इसमें एसी और स्लीपर श्रेणी के अलावा सामान्य श्रेणी के कोच भी लगाया गया है। इस ट्रेन को स्पेशल ट्रेन का दर्जा दिया गया है।

जानिए क्या रहेगा शेड्यूल

गाड़ी नंबर 02177 रानी कमलापति-रीवा सुपरफास्ट स्पेशल ट्रेन 9 अक्टूबर से शुरू हो रही है।

यह ट्रेन रविवार 09.10.2022 को रानी कमलापति स्टेशन से सुबह 05.45 बजे चलेगी जोकि 15.00 बजे अपने आखिरी पड़ाव रीवा पर पहुंच जाएगी।

लौटने का शेड्यूल

गाड़ी संख्या 02190 रीवा-रानी कमलापति सुपरफास्ट स्पेशल रविवार को ही 9 अक्टूबर 2022 को रीवा स्टेशन से शाम 18.50 बजे निकलेगी जोकि 10 अक्टूबर 2022 को सुबह 4.30 बजे रानी कमलापति स्टेशन पहुंच जाएगी।

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article