हाइलाइट्स
-
वेटिंग टिकट यात्रियों से वसूल रहे जुर्माना
-
कई सामाजिक सगठनों ने की शिकायत
-
ट्रेनों में वेटिंग लिस्ट 100 से पार जा रही
CG Railway News: रेलवे के एक नियम के कारण यात्रियों को कई परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। कन्फर्म टिकट खत्म होने पर भी रेलवे हर दिन वेटिंग टिकट जारी करता है।
वेटिंग टिकटों की संख्या हर दिन हजारों से ज्यादा होती है। इसी वेटिंग टिकट पर यात्रा करने वाले यात्रियों से रेलवे जुर्माना भी वसूल रहा है। इसका विरोध यात्री कर रहे हैं।
जुर्माना लगाकर सफर करने की अनुमति रहती तब तक तो ठीक था, लेकिन अब वेटिंग टिकट वालों को यात्रा के दौरान अगले स्टेशन पर सामान के साथ उतार भी दे रहे हैं।
रेलवे (CG Railway News) के इस नियम का विरोध भी किया जा रहा है। इस नियम के विरोध में कई सामाजिक संगठनों ने शिकायत की है।
बता दें कि छत्तीसगढ़ से चलने वाली कई ट्रेनों में लंबी वेटिंग टिकट दी जा रही है। ट्रेनों में हालत यह है कि एक्सप्रेस ट्रेनों में वेटिंग लिस्ट 100 के पार भी निकल जा रही है।
रेलवे का तर्क इसलिए देते हैं वेटिंग
इधर रेलवे (CG Railway News) के अधिकारियों से जब ट्रेनों में वेटिंग टिकट दिए जाने की बात पूछी गई तो, उनका कहना है कि कई बार यात्री अपनी यात्रा रद्द कर देते हैं।
इसलिए वेटिंग टिकट दी जाती है। वहीं जब उनसे पूछा गया कि जब वेटिंग टिकट दिया जा रहा है तो जुर्माना क्यों वसूला जा रहा है। इस पर रेलवे कुछ कहने को तैयार नहीं है।
बता दें कि छत्तीसगढ़ के अलग-अलग स्टेशनों से होकर चलने वाली ट्रेनों में लगभग 100 के पार वेटिंग लिस्ट पहुंच रही है।
एक दिन में 90 से ज्यादा ट्रेनें गुजरती है
बता दें कि छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर के रेलवे स्टेशन (CG Railway News) से एक दिन में औसतन 90 से ज्यादा ट्रेनें निकलती हैं। गर्मी में यात्रियों की संख्या बढ़ जाती है।
पीक सीजन में रायपुर से यात्रा करने वाले यात्रियों की संख्या 70 हजार से ज्यादा पहुंच जाती है। ऐसे में गर्मी और त्यौहारी सीजन में ट्रेनों में वेटिंग लिस्ट 200 से अधिक हो जाती है।
ऐसे में लोग मजबूरी में वेटिंग टिकट पर यात्रा करने को मजबूर हो जाते हैं।
इसलिए की गई यह व्यवस्था
सीपीआरओ विकास कुमार कश्यप के द्वारा एक समाचार पत्र को जानकारी दी कि कन्फर्म टिकट के बिना लोग ट्रेन में यात्रा करने लगते हैं।
इसका असर यह होता है कि इससे दूसरे यात्रियों को परेशानी हो रही है। कन्फर्म टिकट वाले यात्री की सुविधा के लिए इस तरह की व्यवस्था की है।
वेटिंग टिकट लेकर यात्रा करने वालों की लगातार कन्फर्म बर्थ वाले शिकायत कर रहे हैं। इसके चलते कार्रवाई की जा रही है।