Railway Recruitment Board Exam : रेलवे भर्ती बोर्ड द्वारा आयोजित नॉन टेक्निकल पापुलर कैटेगरी परीक्षा में हिस्सा लेने वाले मध्यप्रदेश के उम्मीदवारों के लिए एक बड़ी खबर सामने आई है। भारतीय रेलवे ने परीक्षा में शामिल होने वाले उम्मीदवारों के लिए 7 स्पेशल ट्रेन चलाने का फैसला किया है।
जाने अपनी गाड़ी का रूट और शेड्यूल
- गाड़ी संख्या 02193 राजकोट- रीवा परीक्षा विशेष ट्रेन यह ट्रेन 12 जून को राजकोट रेलवे स्टेशन से रात के 11:05 बजे चलेगी जो दोपहर 2.10 बजे भोपाल और रात 11.25 बजे रीवा पहुंचेगी।
- गाड़ी संख्या 01662 भोपाल-दुर्ग ट्रेन जो 15 जून को भोपाल स्टेशन से सुबह 4.15 बजे चलेगी, जो रात 9.15 बजे दुर्ग पहुंचेगी।
- गाड़ी संख्या 01661 दुर्ग-भोपाल ट्रेन 17 जून को दुर्ग स्टेशन से रात 10 बजे चलतेगी, जो दोपहर 3:50 बजे भोपाल स्टेशन पहुंचेगी।
- गाड़ी संख्या 01701 जबलपुर-नांदेड ट्रेन जो 14 जून को जबलपुर से शाम के समय 04 बजे चलतेगी, जो बीना, विदिशा होते हुए रात 11.35 बजे भोपाल और तीसरे दिन शाम 4.05 बजे नांदेड़ पहुंचेगी।
- गाड़ी संख्या 01702 नांदेड-जबलपुर ट्रेन यह 17 जून को नांदेड स्टेशन से रात 9:30 बजे चलतेगी, जो भुसावल, खंडवा, इटारसी से होते हुए दोपहर 2.50 बजे भोपाल और रात 11:15 बजे जबलपुर स्टेशन पहुंचेगी।
- गाड़ी संख्या 01705 जबलपुर-अहमदाबाद ट्रेन जो 13 जून को जबलपुर स्टेशन से रात 11.50 बजे चलतेगी , जो अगले दिन कटनी मुड़वारा, सागर, बीना के रास्ते सुबह 8.38 बजे संत हिरदाराम नगर और रात 8.10 बजे अहमदाबाद पहुंचेगी।
- गाड़ी संख्या 01706 अहमदाबाद-जबलपुर ट्रेन 16 जून को अहमदाबाद स्टेशन से शाम 7.30 बजे चलेगी, जो छायापुरी, रतलाम, उज्जैन, के रास्ते सुबह 8.18 बजे संत हिरदाराम नगर और शाम 4.30 बजे जबलपुर स्टेशन पहुंचेगी।
- दिल्ली सफदरजंग-भोपाल (04002/04001) ट्रेन 11 जून को दिल्ली सफदरजंग से दोपहर 01.15 बजे चलतेगी जो आगरा छावनी, ग्वालियर और वीरांगना लक्ष्मीबाई झांसी स्टेशनों होते हुए अगले दिन 12 जून की मध्यरात्रि 00.20 बजे भोपाल पहुंचेगी। और यही ट्रेन 14 जून को भोपाल से रात 09 बजकर 45 मिनट पर रवाना होगी।